- सैकड़ों लीटर कच्ची शराब हो कुंतलों लहन को किया नष्ट
- अवैध कच्ची दारू बनाने वाले उपकरणों को जब्त किया
- पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी शिकायत
BRAHMPUR/JHANGHA: झंगहा थाना क्षेत्र के कटहरियां गांव में अवैध रूप से चली रहे कच्ची शराब की भट्ठियों पर शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार भारती के नेतृत्व पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने सौ से अधिक भट्ठियों और पांच सौ लीटर से अधिक अवैध कच्ची दारू और करीब 15 कुंतल नष्ट किया। दोपहर बाद भारी पुलिस बल की उपस्थित में यह कार्रवाई हुई। भट्ठियों को नष्ट करने के लिए पुलिस जेसीबी मशीन भी मांगाई थी। गांव में मिनी डिस्टलरी के रूप में हो रहे कच्ची के कारोबार के खिलाफ आसपास के गांवों के दर्जनों लोग प्रशासन से शिकायत कर चुके थे। इधर दो-तीन तहसील दिवसों में लोग लगातार इसको बंद कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की।
एसडीएम की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
कटहरियां गांव में अवैध कच्ची दारू की भट्ठियों पर कार्रवाई के दौरान एसडीएम चौरीचौरा भी मौजूद रहे। देर रात तक हुई कार्रवाई के दौरान गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। गांव में कच्ची के कारोबार से प्रभावित महिलाओं ने पिछले तहसील दिवस के अवसर पर तहसील कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा किया था। महिलाओं ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
यहां लगता था कच्ची का मेला
झंगहा थाना क्षेत्र के कटहरियां गांव को दूर-दूर तक कच्ची दारू के लिए जाना जाता है। पुलिस चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर चलने वाले इस कारोबार को वर्षो से पुलिसिया संरक्षण मिला हुआ था। प्रतिदिन हजारों की संख्या में कच्ची पीने वाले यहां आते थे। शाम के समय यहां मेले जैसा माहौल होता था। आम पब्लिक को इधर से निकलना कठिन हो गया था।
दूर-दूर तक होती है सप्लाई
गांव के कच्ची दारू बनाने के कारोबारी क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के जिले में भी बड़ी मात्रा में कच्ची दारू की सप्लाई करते थे। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि इनका कारोबार लाखों में था। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस भी इस कारोबार से प्रतिमाह लाखों रुपए लेती थी। तभी पुलिस चौकी के बगल में ये अवैध मिनी डिस्टीलरी चलती थी।
इतनी बड़ी कार्रवाई में कोई गिरफ्तारी नहीं
पुलिस प्रशासन द्वारा कटहरियां गांव में की गई बड़ी कार्रवाई के बावजूद एक भी कच्ची कारोबारी को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हुई। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आसपास के लोग ये कहते दिखे कि पुलिस फिर इसे शुरू करवा देगी।
जब तक इस गांव में कच्ची दारू का कारोबार बंद नहीं होता है। ये अभियान चलता रहेगा।
मोतीलाल सिंह, एसडीएम चौरीचौरा