- दस कुंतल लहन नष्ट, छह कुंतल महुआ बरामद
- मिनी डिस्टलरी के रूप में कुख्यात हटवा में कार्रवाई
GOPALPUR: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को गोला पुलिस ने कच्ची के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र में मिनी डिस्टलरी के रूप में कुख्यात हटवा के केवटलिया टोले पर सख्त कार्रवाई हुई। पुलिस को देख कारोबारी तो फरार हो गए लेकिन लगभग दस कुंतल लहन नष्ट करने के साथ छह कुंतल महुआ मौके से बरामद किया। पुलिस की कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मच गया हड़कंप
एसआई प्रमोद सिंह यादव रविवार दोपहर में भारी-भरकम पुलिस बल हटवा गांव के केवटलिया टोला पहुंचे। पुलिस को देखते ही कच्ची कारोबारी भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया पर कोई हाथ नहीं लग सका। इसके बाद पुलिस टोले में कच्ची शराब बनाने के लिए बनी झोपडि़यों पर टूट पड़ी। झोपडि़यों में रखे बर्तनों को हथौडि़यों से तोड़ डाला। साथ ही जमीन के अंदर गाड़े गए लहन को मिट्टी का तेल डालकर नष्ट कर दिया गया। लगभग 30 घरों को पुलिस ने चेक किया। सभी में कच्ची शराब बनती मिली। इस दौरान कुल छह कुंतल शराब बनाने के लिए रखा महुआ और एक ड्रम कच्ची शराब बरामद हुए। अभियान का नेतृत्व कर रहे एसआई प्रमोद सिंह यादव का कहना था कि अभियान प्रतिदिन चलेगा।