- चलती ट्रेन में नशीला पदार्थ खिलाकर करते थे लूटपाट

- एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी को किया गया अरेस्ट

GORAKHPUR : चलती ट्रेन में पैसेंजर्स को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने वाला गैंग ट्यूज्डे को पकड़ा गया। जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर 5 शातिर जहरखुरानों को पार्सल गोदाम के पास से अरेस्ट?कर लिया। इनके पास से नशीला पदार्थ और मोबाइल्स बरामद हुए हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है। सभी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंसेज (एनडीपीएस) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

मुद्दत से थी तलाश

लंबी दूरी की ट्रेनों में अक्सर जहरखुरानी करने वाले इन जहरखुरानों की जीआरपी को काफी अरसे से तलाश थी। जीआरपी प्रभारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि जीआरपी सीनियर सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह, एसआई राघवेंद्र मिश्र, हेड कांस्टेबल हरेश तिवारी, कांस्टेबल प्रेम चंद्र, चौथीराम, रंजीत पांडेय व विजय सिंह मुखबिर की सूचना पर पार्सल गोदाम पहुंचे। यहां मौजूद पांच संदिग्धों से सघन पूछताछ की गई। जीआरपी की सख्ती के आगे वो टूट गए और बताया कि वे चलती ट्रेन व स्टेशन पर पैसेंजर्स से मेलजोल बढ़ाकर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देते थे। फिर उनका सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते थे।

ये हैं चलती ट्रेन के जहरखुरान

1- लखन डोम, निवासी बंसतपुर, राजघाट। 110 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व दो अदद चोरी के मोबाइल बरामद।

2- अब्बास डोम, निवासी बंसतपुर। 105 ग्राम नशीला पाउडर अलप्राजोलम व एक अदद मोबाइल

3- राबर्ट जेम्स, निवासी बंसतपुर। 105 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी के दो अदद मोबाइल बरामद।

4- शिवा डोम, निवासी लाल डिग्गी। 105 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी का दो अदद मोबाइल बरामद।

5- मो। शफी, निवासी जाफरा बाजार। 107 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम एवं चोरी के पांच अदद मोबाइल बरामद।