गोरखपुर (ब्यूरो)।2:10 बजे एयरपोर्ट से गीता प्रेस का रूट जीरो हुआ। इसके बाद जब पीएम का काफिला निकला तो एयरपोर्ट से गीता प्रेस तक हर कदम पर खड़े गोरखपुराइट्स ने पुष्पवर्षा कर उनका वेलकम किया। हर तरफ हर-हर मोदी के नारे से शहर गूंज उठा।

10 की स्पीड से चली फ्लीट

एयरपोर्ट पर बाहर आते ही बाहर उत्साहित पब्लिक को देखकर पीएम ने फ्लीट धीरे करा दी। पूरे रास्ते पीएम लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए निकले। यही नहीं पीएम की कार भी पब्लिक के एक दम करीब से गुजरी, जिससे हर कोई पीएम का दीदार कर सका।

65 स्थानों पर हुए सांस्कृतिक प्रोग्राम

पीएम के स्वागत में उनके रूट पर कुल 65 स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। इसके लिए बाकायदा एक दिन पहले ही स्टेज बन गए थे और बाहर के भी कलाकारों ने यहां डेरा डाल लिया था। शुक्रवार को सुबह से ही रुक-रुककर ढोल नगाढ़े की धुन पर कलाकार सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश करते रहे। पीएम जब गुजरे तो ढोल नगाढ़ों की आवाज दोगुनी हो गई और कलाकार भी उत्साहित हो गए।

यहां बने थे स्टेज

कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, गोलघर में फूलों की वर्षा हुई। वहीं गुरुंग तिराहा, रामगढ़ताल पुल, मोहद्दीपुर आरके बीके के पास, मोहद्दीपुर चौराहा, रेलवे जीएम ऑफिस के सामने, यूनिवर्सिटी पेट्रोल पंप,, रंगरेजा के सामने, सिटीमाल, गणेश चौक, बाल बिहार, कचहरी चौक, टाउन हाल, घोष कंपनी, रेती चौक, काली मंदिर, पुलिस लाइन के सामने, यातायात चौराहे के सामने, रेलवे स्टेशन कैबवे गेट के सामने समेत समेत 65 जगहों पर स्टेज बने थे। जहां पर महिला और पुरुष कलाकारों ने राजस्थनी, मयूर सहित अलग अलग तरह के नृत्य प्रस्तुत किये।

सज गई जटेपुर चौकी तो टूट गया यूनिवर्सिटी पुलिस बूथ

पीएम के आगमन पर बाल बिहार स्थित जटेपुर चौकी फूलों से सजा दी गई थी। वहीं विश्वविद्यालय पुलिस बूथ चौराहे से हटा दिया गया। वहीं रामगढ़ताल पुल पर गमले में अलग से पौधे रखे गए। कई जगहों पर मोबाइल एलईडी वैन लगाकर सरकार की योजनाओं को दिखाया जा रहा था। सड़क किनारे उज्ज्वला योजना, बिजली योजना, मुफ्त राशन, आवास सहित अन्य योजनाओं की होर्डिंग लगी थीं।

गोलघर में भींगकर दी पब्लिक ने विदाई

पीएम नरेन्द्र मोदी का गोलघर में भव्य स्वागत हुआ। यहां पर दुकानदार, शहरवासी और भाजपा कार्यकर्ता पूरे दिन डटे रहे। दोपहर 2:51 बजे पीएम जब एयरपोर्ट से आए तब यहां मोदी-मोदी का नारा गूंजा। इसके बाद पीएम गीता प्रेस से रेलवे स्टेशन के लिए निकले तब अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद भी शहरवासी मूसलाधार बारिश में डटे रहे, भींगकर गोरखपुराइट्स ने पीएम को विदाई दी।

शहर की 60 परसेंट दुकान बंद रहीं

पीएम के रूट पर 60 प्रतिशत दुकानें बंद रहीं, लेकिन लोग सड़क किनारे खड़े होकर स्वागत किये। इस दौरान कई जगहों पर लोहे की बेरिकेडिंग और रस्सी बांध दी गई थी। साथ ही बल्ली भी लगाई गई ताकि कोई फ्लीट के अंदर न घुसे। कई जगहों पर खुली नालियों पर मेज लगाकर मैट डाल दिया गया था। वहीं दीवारों पर कलाकृतियां उकेरी गई थीं। गोलघर की दुकानों को नकली फूलों से सजा दिया गया था। वहीं महिला जिला अस्पताल के बाहर प्रोजेक्टर लगा था। तो बलदेव प्लाजा के पास डीजे लगाकर देशभक्ति गीत चलाये जा रहे थे।

जल, थल व आकाश से हुई पीएम की सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर शुक्रवार को सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद रही। शुक्रवार को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अधिकारियों की देखरेख में पीएम की फ्लीट दोपहर 2:10 बजे एयरपोर्ट से निकली। पीएम करीब 3:06 बजे गीता प्रेस पहुंचे। गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन का कार्यक्रम सम्पन्न कर पीएम करीब 4:51 पर रेलवे स्टेशन से निकले। उनका काफिला 4:57 पर गुरुंग तिराहा फिर 5 बजे वापस एयरपोर्ट पहुंचा। जिसके बाद पीएम बनारस निकल गए। इस दौरान पूरे रूट पर पुलिस फोर्स तैनात रही। पांच लेयर में पीएम की सुरक्षा थी। पहले लेयर में एसपीजी थी। जल थल व आकाश से उनकी सुरक्षा की गई। पीएम की सुरक्षा-व्यवस्था में आठ एसपी,आठ एडिशनल एसपी,22 सीओ,40 इंस्पेक्टर,190 दारोगा,1500 सिपाही,तीन कंपनी पीएसी,तीन कंपनी अर्द्धसैनिक बल,एटीएस,एनएसजी कमांडो व स्नाइपर की ड्यूटी लगी थी। साथ ही जीआरपी व आरपीएफ के जवान भी लगे रहे।