गोरखपुर (ब्यूरो)।पीएम मोदी प्लेटफार्म नंबर एक से 3.40 बजे हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत को भी वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे।
ट्रेन में बुकिंग शुरू
गोरखपुर से लखनऊ वाया अयोध्या चलने वाली ट्रेन का नंबर और शेड्यूल जारी होने के साथ ही 9 जुलाई से चलने वाली रूटीन ट्रेन में बुकिंग भी शुरू हो गई है। गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ के साथ ही बस्ती में भी ट्रेन का ठहराव होगा। ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। केवल शनिवार को संचालन नहीं होगी। गोरखपुर से सुबह 6.05 पर रवाना होकर 8.15 पर अयोध्या और 10.15 पर लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ से शाम 5.15 पर रवाना होकर रात 9.13 पर अयोध्या और रात 11.25 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
ट्रॉयल में हो गई थी वंदे भारत पास
इससे पहले मंगलवार को हुए ट्रायल रन में ट्रेन हर मानक पर पास भी हो गई है। गोरखपुर से लखनऊ तक 296 किमी का सफर इस ट्रेन ने निर्धारित समय से 17 मिनट पहले 3 घंटे 58 मिनट में ही पूरा कर लिया था। अब एनई रेलवे प्रशासन का पूरा फोकस पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर है। प्रधानमंत्री 7 जुलाई को प्लेटफार्म नंबर एक से इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। वहीं पास में पंडाल भी बन रहा है। पीएम मोदी जंक्शन पर 20 मिनट के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान वह वंदे भारत में यात्रा करने वाली रेलवे है। स्कूल के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।
आज वंदे भारत का शेड्यूल
गोरखपुर से प्रस्थान-3.40 बजे
सहजनवां आगमन-4.05 बजे
सहजनवा से प्रस्थान-4.07 बजे
खलीलाबाद आगमन-4.19 बजे
खलीलाबाद से प्रस्थान-4.21 बजे
बस्ती आगमन------ 4.43 बजे
बस्ती से प्रस्थान-----4.45 बजे
बभनान आगमन-----5.05 बजे
बभनान से प्रस्थान---05.07 बजे
मनकापुर आगमन--- 05.29 बजे
मनकापुर से प्रस्थान--05.31 बजे
अयोध्या आगमन---6.00 बजे
अयोध्या से प्रस्थान- 6.02 बजे
बाराबंकी आगमन-- 7.32 बजे
बाराबंकी से प्रस्थान-7.34 बजे
लखनऊ आगमन---8.30 बजे
9 जुलाई से रेगुलर ट्रेन का संचलन
गोरखपुर से लखनऊ टाइमिंग (अप 22549)
रविवार से शुक्रवार (शनिवार को नहीं चलेगी)
सुबह 06.05 बजे गोरखपुर से यह ट्रेन छूटेगी
सुबह 06.58 बजे यह ट्रेन बस्ती पहुंचेगी
सुबह 07.00 बजे बस्ती से ट्रेन रवाना होगी
सुबह 08.15 बजे यह ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी
सुबह 08.17 बजे यह ट्रेन अयोध्या से छूटेगी
दिन में 10.15 बजे यह ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी
लखनऊ से गोरखपुर टाइमिंग (डाउन 22550)
रविवार से शुक्रवार (शनिवार को नहीं चलेगी)
शाम 07.15 बजे लखनऊ से छूटेगी
रात 9.13 बजे यह ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी
रात 9.15 बजे यह ट्रेन अयोध्या से छूटेगी
रात 10.30 बजे यह ट्रेन बस्ती पहुंचेगी
रात 10.32 बजे यह ट्रेन बस्ती से छूटेगी
रात 11.25 बजे यह ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी
कोच का स्टेट्स
कुल आठ कोच
1-सात कोच एसी चेयर क्लास
2-एक कोच एक्सक्यूटिव क्लास