- तीन संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सड़क पर किया प्रदर्शन
GORAKHPUR: अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिन से डीएम कार्यालय, विकास भवन और कई अन्य स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन से बुधवार को अजीब स्थिति हो गई। 22 दिन से डीएम आफिस पर धरना दे रहे लेखपाल संघ के सदस्यों ने सड़क पर जुलूस निकला और सरकार से अपनी बात मनवाने के लिए दबाव डाला। वहीं आंगनबाड़ी संघ की ओर से भी कई रास्तों से होते हुए जुलूस निकाला गया। पंचायत राज सेवा परिषद के सदस्य भी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर मशाल जुलूस के साथ निकल गए।
लेखपालों ने निकाला पैदल मार्च
अपनी मांगों को लेकर 23 अगस्त से कमलबंद हड़ताल कर रहे लेखपालों ने बुधवार को शहर की सड़कों पर नारे लगाए। अभी तक डीएम ऑफिस में प्रदर्शन करने वाले लेखपाल दोपहर लगभग एक बजे कलक्ट्रेट से निकले और शास्त्री चौक, अंबेडकर चौक, गणेश चौक, टाउनहाल गांधी प्रतिमा होते हुए शास्त्री चौक पहुंचे। जहां सभा का आयोजन किया गया। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष नीलकंठधर दूबे ने बताया कि विरोध स्वरूप गुरुवार को लेखपाल रक्तदान करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारी छह सूत्रीय मांग है, जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है। आंदोलन चलता रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री जगदीश प्रसाद, योगेंद्र नाथ यादव, रमाशंकर सिंह, शिवनाथ पांडेय, रामनरायन सिंह, दुर्गा प्रसाद यादव, अवधेश यादव समेत जिले की सात तहसीलों के सभी लेखपाल मौजूद रहे।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री उतरीं सड़क पर
अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दो अगस्त से आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी बुधवार को दोपहर में सड़क पर उतर गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या सड़क उतरने के कारण जाम लग गया। हालांकि जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने मामले को संभाल लिया। विकास भवन पर प्रदर्शन कर रही महिलाएं दोपहर लगभग एक बजे वहां से निकलीं और अंबेडकर चौराहा होते शास्त्री चौक पर पहुंची। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांग है कि उनको राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर पंकज वर्मा और सीओ कैंट अभय मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और कार्यकत्रियों को आश्वासन दिया उसके बाद वह शांत हुई।
निकाला मशाल जुलूस
दो संगठन सड़क पर प्रदर्शन कर ही रहे थे कि तीसरा संगठन पंचायत राज सेवा परिषद भी रोड पर उतर गया। इनकी ओर से मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में जिला पंचायत राज अधिकारी सहित पंचायत राज विभाग के कई संगठनों ने भाग लिया। विकास भवन से शुरू हुआ मशाल जुलूस शास्त्री चौक होते हुए टाउनहाल में समाप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष आरके भारती, श्रीकृष्ण वर्मा, उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर, इंद्रमणि, शशि कुमार श्रीवास्तव, परमेश्वर प्रसाद, राजीव दूबे, रमेश चंद, दीनानाथ, बहादुर प्रसाद सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।