गोरखपुर (ब्यूरो)। शहर के 21 चौराहों पर लगने वाले कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों का चालान होगा। ट्रैफिक नियम तोडऩे पर ऑटोमैटिक फोटो खींचकर सूचना कंट्रोल
रूम तक चली जाएगी। सिग्नल ओवरशूट करने पर ऑनलाइन चालान की व्यवस्था पहले से ही लागू है। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत शहर के नौ चौराहों
पर कैमरे और लगाने का काम जारी है।
इस तरह से कटेगा चालान
ट्रैफिक सिग्नल पर कैमरे इस तरह लगाए गए हैं कि व्हीकल कीनंबर प्लेट और फोटो आ जाए। रेड सिग्नल और जेब्रा क्रॉसिंग पार करते ही कैमरा नंबर प्लेट की फोटो कंट्रोल रूम को
भेजेगा। बाइक पर हेलमेट न पहनने, फोर व्हीलर में सीट बेल्ट न बांधने, चौराहे पर सवारी भरने, जाम लगाने सहित अन्य तरह के ट्रैफिक वायलेंस पर चालान कटेगा। इसके लिए
नगर निगम के सदन भवन में कंट्रोल बना दिया गया है। पूरी व्यवस्था लागू करने के लिए तेजी से काम चल रहा है।
यहां लगे आईटीएमएस के कैमरे
नौसढ़, ट्रांसपोर्टनगर, रुस्तमपुर, देवरिया बाइपास, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी और गोलघर।
नौ चौराहों कैमरे लग गए हैं। यहां पर सिस्टम काम कर रहा है। जल्द ही पूरा शहर में इसकी जद में आ जाएगा। इसके बाद आटोमैटिक चालान भी शुरू हो जाएगा। इसलिए सभी लोग
ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक