- आई नेक्स्ट की मुहिम में सिटी के डॉक्टर्स ने बढ़ाया हाथ
GORAKHPUR : पेड़ हैं तो जीवन है। यह कहावत भले ही छोटी हो, लेकिन मानव जीवन के लिए बहुत ही अनमोल हैं। आई नेक्स्ट ने इसी कहावत को आधार बनाकर सिटी में पेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए अभियान छेड़ा। पेड़ों की जनसंख्या बढ़ाने का ये अभियान अब पब्लिक का अभियान बन गया है। तभी तो शहर का प्रत्येक वर्ग सिटी के सड़कों के किनारे, पार्को या हास्पिटल के खाली जगहों पर पेड़ लगा रहा है। मंडे को सिटी के चेस्ट फिजीशियन डॉ। शार्दूलम श्रीवास्तव ने हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल में सैकड़ों पौधे लगाकर आई नेक्स्ट की मुहिम को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारा पेट भरते हैं, हमें जिंदा रखने के लिए हवा देते हैं, थकान लगने पर छाया देते हैं। पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी हैं इसलिए व्यक्ति को हर साल कम से कम 10 पौधे जरूर लगाना चाहिए।
इस समय धरती पर कक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे हैं। कक्रीट के जंगल लोगों को छत मुहैया करा सकते हैं, लेकिन जो खुशियां हरे-भरे जंगलों से मिलता हैं, वह किसी और से नहीं मिलेगी। आई नेक्स्ट ने पेड़ों की जनसंख्या बढ़ाने का जो मुहिम छेड़ी है, उसमें अपने को जोड़ते हुए हर साल कम से कम 10 पेड़ लगाने का संकल्प लेते हैं।
डॉ। शार्दूलम श्रीवास्तव, चेस्ट फिजीशियन