- सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भगवान का पोस्टर पोस्ट कर लाइक्स बटोरने में लगे कुछ यूजर्स
- तरह-तरह से डराकर डिवोशनल फीलिंग्स से खेल कर रहे हैं गाढ़ी कमाई
GORAKHPUR : ईश्वर, अल्लाह, गॉड, यह उस सुप्रीम पॉवर के नाम हैं, जिनके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं। सभी जानते हैं कि यह एक ही सत्ता के नाम हैं, मगर दिल ने जिसे सही कहा उसकी ही बंदगी करने में लग गए। उस सुप्रीम पॉवर की मोहब्बत इस कदर दिलों में बस गई कि अब उनके नाम पर कुछ भी कर गुजरने को तैयार खड़े हैं। ऐसे लोगों को कुछ 'सौदागरों' ने अब धर्म, आस्था के नाम पर टारगेट बनाकर लूटना शुरू कर दिया है। इस हाइटेक दौर में इन सौदागरों को सबसे बड़ा जरिया बनी हैं सोशल नेटवर्किंग साइट्स। जहां उन्हें ऐसे लोगों को ढूंढने की जरूरत भी नहीं पड़ी और लोग खुद ब खुद उनके बुने जाल में फंसते चले जा रहे हैं। जब पीके ने ऐसे सौदागरों की असलियत जानी तो उनके पीछे सिर्फ 'पैसे का खेल' सामने आया।
कीजिए भगवान के साक्षात दर्शन, बस क्लिक करें
न तो आपने यह मंत्र पहले कभी सुना होगा, न कहीं पढ़ा होगा। केवल सात शब्दों का यह गुप्त मंत्र स्वंय भगवान द्वारा दिया गया ऐसा मंत्र है, जिसके जाप करने से साक्षात हनुमान जी प्रकट होते हैं। पढ़ें क्या है यह मंत्र, मंत्र पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें', फलां बाबा से अगर मोहब्बत करते हैं, तो अभी यहां क्लिक करें, कुछ ही घंटों में आपको यह खुशखबरी सुनने को मिलेगी। फेसबुक यूज करते वक्त अक्सर इस तरह की पोस्ट्स देखने को मिल ही जाती है। इस पर क्लिक करने का मतलब या तो आपके डाटा का लॉस है या फिर उसपर क्लिक करते ही आपके मोबाइल से बैलेंस डिडक्शन हो जाएगा। आपके एक क्लिक से उस वेबसाइट पर टै्रफिक बढ़ेगा, जिससे उस वेबसाइट मैनेजर को विज्ञापन बटोरने में आसानी भी होगी।
पीके का सवाल - अगर मंत्र भर पढ़ने से भगवान दर्शन देने लगेंगे तो इसे पोस्ट करने वाला खुद भगवान के दर्शन कर अपनी जिंदगी नहीं बना चुका होता?
यह पत्थर पहन लो तो
फलां पत्थर पहनने से प्रॉब्लम दूर हो जाएगी। इस पत्थर को पहनोगे तो पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी। इस पत्थर को सोने की अंगूठी में पहनने वाला मालामाल हो जाएगा। कुछ इस तरह की पोस्ट फेसबुक पेजेज पर नजर आ ही जाती हैं। इसके साथ ही कुछ सौदागरों ने तो इसके लिए बाकायदा पेज तक बना रखे हैं, जिससे अपनी दुकान चलाते हैं। इससे वह भगवान पर विश्वास करने वालों के जज्बातों का फायदा उठाकर अपनी दुकानें चलाते हैं। वहीं आस्था के नाम पर लोग उनसे मोल-तोल भी नहीं करते, जिससे उनका धंधा सुपरहिट है।
पीके का सवाल - अगर रत्न या कुछ स्पेशल पत्थर पहनने से लोग अमीर हो जाते या उनको औलाद मिल जाती, तो सारी दुनिया में लोग अमीर और सुखी नहीं होते?
अब निगाह वाट्सएप पर भी
दुकान चालाने वाले सौदागरों का इन दिनों सबसे सेफ ठिकाना बना है, वाट्सएप। वह इसलिए कि न तो इसके लिए उन्हें कहीं पोस्ट करना है और न ही कहीं से ब्लॉक होने की ही टेंशन है। बस नंबर मिल जाए, तो उनका वर्क डन। इसको देखते हुए अब उन्होंने वाट्सएप के लिए स्पेशली मैसेज भी क्रिएट किए हैं। इसमें 'यह मैसेज क्भ् लोगों को भेजोगे तो फलां बाबा की कृपा होगी और क्भ् दिनों के अंदर खुशखबरी मिलेगी। इसे इग्नोर न करना और प्लीज डोंट ब्रेक द चेन', इस चूहे को दूसरे ग्रुप में सेंट करो, चूहा अपना रंग और जगह बदलेगा। तीन बार भेजने पर भगवान साक्षात दर्शन देंगे। इस मैसेज को सात लोगों को भेजो, जो भी प्रॉब्लम होगी वह दूर हो जाएगी।
पीके का सवाल - अगर सिर्फ मैसेज फॉर्वर्ड करने से भगवान दर्शन देते, कोई खुशखबरी मिलती या फिर सभी बीमारी ठीक हो जाती, तो ऐसे में डॉक्टर्स का भला दुनिया में क्या काम है? एक मैसेज ही फॉर्वर्ड कर लोग अपनी प्रॉब्लम क्यों नहीं दूर कर लेते?