प्रमुख सचिव ने किया खजनी का औचक निरीक्षण

GORAKHPUR:

जीडीए सभागार में मीटिंग लेने के बाद प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उप्र शासन/नोडल अधिकारी डॉ। गुरूदीप सिंह औचक निरीक्षण करने खजनी पहुंचे। हालांकि वहां उन्हें कोई खास खामियां नजर नहीं आई। प्रमुख सचिव ने खजनी के गांव जयपालपार में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। वहीं मीटिंग में प्रमुख सचिव ने कल्याणकारी योजनाओं के साथ किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से देखने का निर्देश दिया। उन्होंने बारिश और ओला गिरने से हुई फसल बर्बाद की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

झोपड़ी में न मिले कोई एलिजिबल

नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव डॉ। गुरूदीप सिंह ने फ्राइडे को जीडीए सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने पर जोर देने के साथ लोहिया गांव को प्रमुखता से देखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक भी एलिजिबल झोपड़ी में नहीं मिलना चाहिए। विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि लोहिया गांव में खराब ट्रांसफार्मर को 7ख् घंटे के अंदर जरूर चेंज कर दिया जाए। प्रमुख सचिव ने किसानों के हित को ध्यान रखना चाहिए। साथ ही सभी गांव में हैंडपंप और रिबोर योग्य हैंडपंप की लिस्ट हमेशा तैयार रखनी चाहिए। जिलाधिकारी रंजन कुमार ने प्रमुख सचिव से गोरखपुर-पिपराइच और सहजनवां-बखिरा सड़क की खराब स्थिति से अवगत कराया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत, एडीएम दिनेश चंद्र सिंह, नगर आयुक्त राजेश त्यागी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

आवास, पेंशन, शौचालय सबकी ली जानकारी

समीक्षा बैठक खत्म करने के बाद प्रमुख सचिव डॉ। गुरूदीप सिंह ने खजनी के लोहिया गांव जयपालपार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में शौचालय, पेंशन, इंदिरा आवास, लोहिया आवास समेत सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। गांव की पापुलेशन म्ब्क् है और वहां क्ब्ब् परिवार रहते हैं। गांव में क्फ्म् शौचालय, म् सोलर लाइट, क्ब् हैंडपंप, क्भ् लोहिया आवास, म् इंदिरा आवास, ख् फ्री बोरिंग है। साथ ही ब् विकलांग पेंशन, ख्ब् वृद्धावस्था पेंशन, क्भ् समाजवादी पेंशन और 9 विधवा पेंशन का लाभ ले रहे हैं। गांव में किसी प्रकार की कोई खास खामियां नहीं मिली। प्रमुख सचिव इसके बाद प्राथमिक विद्यालय भी पहुंचे। हालांकि शाम होने के कारण स्कूल की छुट्टी हो गई थी। इस मौके पर डीएम रंजन कुमार, सीडीओ कुमार प्रशांत, एडीएम प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी और एसडीएम खजनी मौजूद रहे।