- फरेंदा उप चुनाव के चलते महराजगंज को मिल रही 24 घंटे बिजली
- शहर में अचानक हो रही कटौती, गर्मी से सोना हुआ मुहाल
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : महराजगंज के फरेंदा उप चुनाव का असर गोरखपुराइट्स काफी शिद्दत से महसूस कर रहे हैं। चुनाव के चलते महराजगंज को 24 घंटे बिजली सप्लाई हो रही है, ये बिजली गोरखपुर के हिस्से की है जिसे महराजगंज सप्लाई किया जा रहा है। अभी गर्मी की शुरुआत भर है और ऐसे में गोरखपुराइट्स को 6 घंटे से ज्यादा बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। ऐसे में आगे क्या होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
6 घंटे से अधिक हो रही कटौती
सिटी में पिछले दो-तीन दिनों से बिजली कटौती अचानक हो रही है। मंडे रात 11 बजे से लेकर 2 बजे तक बिजली गुल रही। ट्यूज्डे सुबह भी बिजली कटौती का सिलसिला जारी रहा। फिर ट्यूज्डे दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बिजली गुल हो गई। कटौती यहीं नहीं थमी और ट्यूज्डे की रात 11 बजे से 1 बजे तक फिर बिजली गुल हो गई। पिछले दो दिन में सिटी को 15 घंटे से ज्यादा बिजली कटौती झेलनी पड़ी है।
फरेंदा चली जा रही बिजली
बरहुआं सब स्टेशन के जेई ने बताया कि इस सब स्टेशन से महानगर के 5, जिले के 4 और महराजगंज जिले के फरेंदा व महराजगंज सब स्टेशन पर बिजली सप्लाई होती है। फरेंदा विधान सभा क्षेत्र में उप चुनाव होने के कारण महराजगंज जिले में 24 घंटे बिजली सप्लाई देने का आदेश है। बिजली सप्लाई बढ़ी नहीं है और दो बड़े सब स्टेशन पर 24 घंटे की बिजली सप्लाई होने के कारण महानगर की बिजली काटनी पड़ रही है। संभावना है कि 30 अप्रैल को फरेंदा उप चुनाव समाप्त हो जाने के बाद कटौती में कुछ कमी हो जाए।
उप चुनाव के चलते फरेंदा में कई सरकारी काम हो रहे हैं, इस वजह से वहां 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है। अन्य एरियाज में बिजली की जितनी उपलब्धता है, उतनी सप्लाई हो रही है। गर्मी के चलते बिजली की खपत अधिक हो गई है जिसके कारण कटौती ज्यादा हो रही है।
डीके सिंह, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम