- पिपराइच के सिधावल में देखी गई थी संदिग्ध व्हीकल
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: पिपराइच एरिया के सिधावल चौराहे से आतंकी के पकड़े जाने की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस और लोकल खुफिया एजेंसी के लोग पुष्टि करने में जुटे रहे। उधर गोरखपुर पुलिस ने ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया है। संडे को पिपराइच के सिधावल चौराहे पर दो संदिग्ध व्हीकल देखी गई। एक चाय की दुकान के पास दो व्हीकल में सवार आठ लोग नजर आए। कुछ देर तक चौराहे पर एक्टिव रहने के बाद वे गाडि़यों में सवार होकर कहीं चले गए। मंडे को अचानक सूचना फैली कि पिपराइच से आतंकी पकड़ा गया है। लेकिन बाद में दिल्ली पुलिस के हवाले से आतंकी के बहराइच से पकड़े जाने की सूचना आई।
कई आतंकी संगठनों से जुड़ा है इरफान
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक सदस्य को यूपी के बहराइच से अरेस्ट किया गया। पकड़ा गया आतंकी इरफान बहराइच के नाजिरापुर मोहल्ले का रहने वाला है। नेपाल में आए भूकंप के बाद वह पालपा जेल से भाग निकला। पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि इरफान का जुड़ाव इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) से रहा है। अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद इसने कई ट्रेनों में ब्लास्ट करवाए थे।