kaudiram:
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 को फोर लेन बनाने के लिए भूमि अधिग्रहित करने पहुंचे अधिकारियों द्वारा अधिग्रहण का रेट सुन ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। भूमि का मुआवजा देने के लिए शनिवार को विभागीय अधिकारियों की एक टीम ने कौडीराम के देउरबीर प्राथमिक स्कूल में कैम्प लगाया था। अधिकारी किसानो से भूमि संबंधी प्रपत्र जमा करने के लिए टीम सहित पहुंचे थे। जमीनों का प्रपत्र जमा करने के लिए मौजा अरनी, मिश्रौली, देउरबीर, अनन्दीपुर, बस्तूपार के किसान मौके पर जुटे थे। एसएलओ से भूमि अधिग्रहण का रेट जानने के बाद किसान उग्र हो गये।
किसानों ने दर्ज किया विरोध
किसानों ने जिला भूमि अधियाप्ति अधिकारी विनोद गौड़ से अपना विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि घेषित रेट उचित नहीं है। भूमि अधियाप्ति अधिकारी ने रेट बढ़ाने में असमर्थता जताई। उन्होंने कहा कि यदि आपत्ति है तो लिखित आवेदन करें। नाराज किसान कौड़ीराम डाकबंगला पहुंचे। किसानों ने डाकबंगले पर मौजूद जिलाधिकारी गोरखपुर से वार्ता की। किसानों ने डीएम को ज्ञापन भी दिया। डीएम ने किसानों के ज्ञापन पर विचार करने का आश्वासन दिया।
पचास किसानों ने जमा किया प्रपत्र: एसएलओ
भूमि अधियाप्ति अधिकारी विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि किसानों के सहायतार्थ शनिवार को कैम्प का आयोजन किया गया था। लगभग पचास किसानों ने अपना प्रपत्र जमा किया। जिनको लगा कि रेट उचित नहीं है। उन्होने प्रपत्र जमा नहीं किया।
यदि किसानो के साथ अन्याय हुआ तो भाकियू सड़क पर उतरने को बाध्य होगी।
विनय कुमार शुक्ल, प्रदेश मंत्री, भारतीय किसान यूनियन