- हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए डेड बॉडी रखकर किया जाम
- पिटाई से घायल की इलाज के दौरान हुई मौत
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: पुलिसिया कार्रवाई से नाराज लोगों ने परिवार के सदस्य की मौत के बाद जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने बॉडी रख कर कार्रवाई की मांग की। हंगामा और बवाल की सूचना पाकर चिलुआताल पुलिस के साथ गोरखनाथ सीओ भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
इलाज के दौरान हुई थी मौत
चिलुआताल के कोइलवा निवासी रामादल (40) की थर्सडे मार्निग मौत हो गई। रामादल की दो दिन पहले बच्चों के विवाद में मोहल्ले में रहने वाले भोला और भुकनू से मारपीट हुई थी, जिसमें रामादल घायल हो गया था। परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रेफर कर दिया था। परिवार के लोग गोरखनाथ एरिया में एक नर्सिग होम में इलाज करा रहे थे। मार्निग में मौत के बाद परिजनों ने आरोपी भोला और भुनकू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने करीब डेढ़ घंटे तक डेडबॉडी को रोड पर रख जाम लगाए रहे। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने उन्हें आश्वासन दिया तब जाकर परिवार के लोगों ने जाम हटाया।
गिरफ्तारी न होने पर नाराज थे
परिजनों का कहना है कि मारपीट के बाद चिलुआताल थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 308 के तहत केस भी दर्ज किया था लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही थी। उल्टा पुलिस ने आरोपियों से रामादल के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर लेकर केस दर्ज करने की धमकी दे रहे थे। पुलिसिया कार्रवाई से आक्रोशित थे परिजन।