- असुरन चौक स्थित लोको ग्राउंड रेलवे डेयरी कॉलोनी में लगा था रजिस्ट्रेशन कैंप
- सदर सांसद की पहल पर चल रहा है कैंप
GORAKHPUR: एलपीजी के न्यू कनेक्शन के लिए असुरन चौक स्थित लोको ग्राउंड रेलवे डेयरी कॉलोनी में ट्यूज्डे को रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान रजिस्ट्रेशन कराने को लोकर पब्लिक में जबरदस्त उत्साह दिखा। कैंप में करीब पांच हजार से ज्यादा पब्लिक का रजिस्ट्रेशन किया गया। वहीं पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों के अलावा गैस एजेंसी के मालिकों का इस कार्य में सहयोग रहा। कैंप का उद्घाटन गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने किया।
शाम ब् बजे तक लगा रहा कैंप
बता दें कि सदर सांसद के प्रयास से एलपीजी के नए कनेक्शन के लिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में ट्यूज्डे को असुरन चौक स्थित लोको ग्राउंड रेलवे डेयरी कॉलोनी में सुबह क्0 बजे से शाम ब् बजे तक रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान काली बाड़ी के महंत रविन्द्रदास, हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी पीके मल्ल, हरिद्वार पाण्डेय, राजन जायसवाल, रामभुआल कुशवाहा, वीर सिंह सोनकर, धर्मदेव चौहान, बृजेश मणि त्रिपाठी, पवन त्रिपाठी, राहुल श्रीवास्तव, शशांक वर्मा, मन्टू, दीपक, अंगद समेत कई अन्य कार्यकर्ता का सहयोग रहा।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
पेट्रोलियम कंपनी के एरिया मैनेजर चेतन पटवारी ने बताया कि अप्लिकेंट्स को रजिस्ट्रेशन के समय एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल, हाउस टैक्स रसीद, रेंट एग्रीमेंट जमा करना होगा। वहीं आईडी प्रूफ में आधार कार्ड, डीएल, वोटर आईडी कार्ड एवं दो कलर फोटो लाना होगा। अगर बैंक में खाता हो तो पासबुक की फोटो कॉपी जरूर लगाएं।
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
भ् फरवरी - अमर उजाला तिराहा के सामने
क्क् फरवरी - राधा मैरेज हाउस, सूर्यकुंड
क्ख् फरवरी - चित्रगुप्त मंदिर, बक्शीपुर
क्8 फरवरी - यूनाइटेड लॉज के सामने पाण्डेय हाता
क्8 फरवरी - आवास विकास कालोनी, गिरधरगंज
ब्लॉक लेवल पर रजिस्ट्रेशन
ब् फरवरी - ब्लाक मुख्यालय खोराबार
भ् फरवरी - ब्लाक मुख्यालय पाली
म् फरवरी - ब्लाक मुख्यालय पिपरौली
क्0 फरवरी - मंडी समिति कैंपस, सहजनवां
क्क् फरवरी - ब्लाक मुख्यालय जंगल कौडि़या
क्ख् फरवरी - गुलरिहा में एक्सिस बैंक के सामने
क्फ् फरवरी - प्राथमिक विद्यालय कस्बा संग्रामपुर (उनवल)
क्फ् फरवरी - खजनी में कंबल कारखाना तिराहा
क्7 फरवरी - नगर पंचायत कैंपस पीपीगंज