- एसडीएम ने डीएम से कराई बात, डीएम बोले- रविवार को आएंगे हाल-चाल लेने
- कुआनो नदी पर पुल के लिए जल सत्याग्रह व अनशन छठवें दिन भी जारी
URUVA BAZAR/DHURIYAPAR: सिकरीगंज क्षेत्र के बनकटा घाट पर कुआनों नदी पर पीपा पुल की जगह पक्का पुल बनाने के लिए अनशन पर बैठे पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष की हालत बिगड़ने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार को लोगों ने सिकरीगंज-गोरखपुर रोड को 2 घंटे तक जाम रखा। लोग डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों की डीएम से बात कराई। डीएम ने बताया कि वे रविवार को नदी घाट पर पहुंचकर अनशनकारी से बात करेंगे। इसके बाद लोग शांत हुए।
छह दिन से सत्याग्रह
कुआनो नदी पर बनकटा घाट के पास पुल निर्माण के लिए वर्षो से लोग मांग करते रहे हैं। चुनाव में कई बार वादा कर नेताओं ने वोट भी लिए लेकिन पीपा पुल कभी पक्के के रूप में नहीं बदल सका। इधर, पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विंध्याचल आजाद के नेतृत्व में पुल के लिए छह दिन से लोग सत्याग्रह पर हैं। नदी में ही मचान बनाकर विंध्याचल अनशन पर बैठ गए हैं वहीं उनके समर्थन में सैकड़ों की संख्या में लोग रोज पुल पर धरना दे रहे हैं।
कर दिया रोड जाम
लगातार छठवें दिन अन्न का एक भी दाना नहीं लेने से विंध्याचल आजाद की हालत बिगड़ गई। प्रशासन पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए लोगों ने अमरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सुबह 11 बजे सिंकरीगंज रोड को जाम कर दिया। 2 घंटे तक जाम से दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रुक गई। एसओ मु। रशीद की बात मानने से लोगों ने इंकार कर दिया। उनकी सुचना पर एसडीएम खजनी अमरेन्द्र वर्मा, सीओ सुखबीर सिंह, शिव कुमार एसओ बेलघाट भी मौके पर पहुंचे। लेकिन रोड जाम कर रहे लोगों को मनाने की कोशिश कि लेकिन वे डीएम को बुलाने की जिद पर अड़ गए।
डीएम ने की बात
एसडीएम ने बताया कि डीएम साहब जरुरी कार्यक्रम में व्यस्त हैं, वे आज बनकटा घाट नहीं जा सकते। रविवार को आने का आश्वासन दिए हैं। इस पर लोगों ने सामने बात कराने के लिए कहा। एसडीएम ने स्पीकर ऑन कर लोगों के सामने बात की। इसके बाद ग्रामीण रोड से हट गए। प्रदर्शनकारियों में योगेन्द्र आजाद, सर्वेश पाल, वशिष्ठ नरायन मिश्र आदि समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।
बॉक्स
आंत में सूजन, घट रहा वजन
पुल बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष आजाद का पीएचसी से आई टीम ने शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ। त्रिवेदी उपाध्याय, डॉ। अमर सिंह ने जांच के बाद बताया कि उनका वजन लगातार घट रहा है। आंत में सूजन होने लगा है। पल्स भी नॉर्मल से काफी कम है। उन्हें अस्पताल में एडमिट होना चाहिए। लेकिन, आजाद ने इससे इनकार कर दिया। पुल निर्माण के संबंध में स्पष्ट निर्णय होने तक अनशन जारी रखने की बात कही।