- राजघाट एरिया के अलहदादपुर मंदिर का मामला

- मकान के पास मंदिर, मोहल्ले में होता रहता है विवाद

GORAKHPUR: राजघाट एरिया के अलहदादपुर मोहल्ले में शिव मंदिर को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। मकान मालिक गिरजेश उर्फ पप्पू सैनी और मोहल्ले के लोगों के बीच त्योहारों पर विवाद बढ़ता जा रहा है। महाशिवरात्रि पर फूलों की दुकान लगाने को लेकर हाथापाई हो गई। पब्लिक को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। इस मामले को सुलटाने के लिए गिरजेश ने लोगों से जनमत जुटाने में लगा है।

मंदिर का पुराना विवाद, दुकान लगाना चाहता है पप्पू

करीब भ्0 साल अलहदादपुर निवासी गुल्लू अग्रवाल ने मकान बनवाया। मकान के सामने सड़क से सटे एक शिव मंदिर था। मोहल्ले के लोग वहां पूजा अर्चना करते हैं। मंदिर की तरफ दरवाजा खोलने को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। मामला कोर्ट में गया तो मंदिर के पक्ष में फैसला आया। इसके बाद गुल्लू ने गिरजेश उर्फ पप्पू को मकान बेच दिया। कुछ दिनों ने पप्पू ने मकान को किराये पर उठाया। बाद में वह खुद आकर रहने लगे। चार साल से गिरजेश उर्फ पप्पू की फैमिली मकान में रह रही है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि गिरजेश मंदिर को हटाने पर तुला है। उधर गिरजेश का कहना है मंदिर उसके घर के सामने है। क्या वह फूलों की दुकान न लगाएं। वहां की देखभाल न करे। महाशिवरात्रि पर उसने फूलों की दुकान लगाई तो लोगों ने फूल नहीं खरीदे। उसका विरोध जताया जिससे पुलिस बुलानी पड़ गई।

पुलिस- प्रशासन नहीं करा रहा निस्तारण, जुटा रहा जनमत

मंदिर को लेकर मोहल्ले वालों से चल रहे पप्पू के विवाद को पुलिस- प्रशासन हल नहीं करा पा रहा है। इसको लेकर पप्पू ने एक नायाब तरीका खोजा है। वह अपनी पीड़ा बयां करते हुए मोहल्ले के लोगों से जनमत मांग रहा है। इस मामले में वह शहर के नागरिकों की राय भी लेना चाहता है। उसकी प्रश्नावली में क्8 सवाल पूछे गए हैं। उसका कहना है कि लोगों की राय के मुताबिक वह फैसला लेगा। यदि उसने प्रशासन को आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है।

प्रशासन को फैसला करके इस मामले का निस्तारण कर देना चाहिए। इस विवाद से हमारी पूरी फैमिली डिस्टर्ब है।

गिरजेश सैनी उर्फ पप्पू सैनी