- सिघडि़यां में रेलवे ट्रैक के पास मिली डेड बॉडी
- पिता ने दर्ज कराया बेटे की हत्या का मुकदमा
GORAKHPUR: आवास विकास कालोनी निवासी छात्र के मर्डर में पुलिस खाली हाथ है। छात्र के मर्डर में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। हिरासत में लिए संदिग्ध भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सके हैं। घटना के खुलासे के लिए लोगों ने आईजी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
सात मई शाम घास में मिली थी डेड बॉडी
महादेव झारखंडी, आवास कालोनी निवासी रमेश कुमार के बेटे मानवेंद्र की डेड बॉडी सात मई शाम मिली। बदन पर गंभीर चोट के निशान थे। फैमिली मेंबर्स ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। तीन दिन बाद पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी। खुलासे के लिए पुलिस ने चार मानवेंद्र के चार परिचितों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उनसे कोई सुराग नहीं मिल सका। हिरासत में लिए गए किशोरों ने पुलिस बताया कि स्टंट करने में मानवेंद्र की जान चली गई।
आईजी से मिलकर खुलासे की मांग
छात्र के हत्यारों की गिरफ्तारी, घटना के खुलासे की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल आईजी जोन अमिताभ यश से मिला। पार्षद रणंजय सिंह जुगनू, रमाशंकर उपाध्याय, चिंतामणि पांडेय, श्रवण कुमार, अनिल सिंह, अजय यादव, राणा राहुल सिंह, लाल बहादुर सिंह सहित कई लोग प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। लोगों ने कहा कि कड़ाई से पूछताछ होने पर घटना खुल जाएगी। आईजी ने मामले में कार्रवाई का आवश्वासन दिया।