गोरखपुर (ब्यूरो)।सुबह 10 बजे गोलघर, हिन्दी बाजार, अलीनगर, असुरन, रुस्तमपुर एरिया की ज्वेलरी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगने लगी। दिनभर चहल पहल रही। भीड़ के चलते देर रात तक खरीदारी चलती रही। सराफा कारोबारियों के अनुसार 50 करोड़ के कारोबार हुआ है।
हैवी डिजाइन की ज्यादा डिमांड
कस्टमर्स में सोने के हैवी गहनों में मारवाड़ी, दक्षिण भारतीय गहनों की डिमांड ज्यादा रही। कस्टमर्स ने कहा, ज्वेलरी देखने में जितनी सुंदर होती है, उतनी ही पहनने वाले को खूबसूरत भी बनाती हैं। इनके डिजाइन अन्य गहनों की अपेक्षा ज्यादा मजबूत होते हैं।
ऑफर्स का कस्टमर्स ने उठाया फायदा
अक्षय तृतीया पर सराफा दुकानों की ओर से ऑफर भी दिए गए। इसका फायदा कस्टमर्स ने खूब उठाया। परंपरा जेम्स एंड ज्वेलर्स के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि नए कलेक्शन की ज्वेलरी की डिमांड रही। अन्य जगहों पर बनवाई पर 20 परसेंट तक की छूट दी जा रही है। सिर्फ हॉलमार्क ज्वेलरी ही मिल रही है।
हिन्दी बाजार में दिनभर खरीदारों की की भीड़ लगी रही। 50 करोड़ के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है। उदया तिथि के चलते रविवार को भी बाजार खुलेंगे।
-गणेश वर्मा, सराफा मंडल अध्यक्ष
बहुत अच्छा बाजार था। कस्टमर्स ने ऑफर्स का फायदा उठाया। लोग लाइट वेट और हैवी डिजाइंस पर ज्यादा फोक्स्ड थे।
-संजय अग्रवाल, परंपरा जेम्स एंड ज्वेलर्स