-पेंशन अदालत में मिली राहत, सॉल्व हुए 13 मामले
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: पेंशन के लिए महीनों से भटक रहे 13 लोगों को राहत मिल गई। पेंशन अदालत में कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने मामले की सुनवाई करते हुए त्वरित कार्रवाई कर 13 मामले सॉल्व कर दिए। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि रिटायर कर्मचारियों के प्रति पूरी संवेदनशीलता बरते और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करें। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अदालत में खुद मौजूद रहे। न कि किसी प्रतिनिधि को भेजें।
आयुक्त सभागार में थर्सडे को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में पूरे मंडल से आए रिटायर कर्मचारियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना गया। अदालत में पूरे मंडल से 20 मामले आए। कमिश्नर ने 14 नए मामलों में 9 और पुराने मामलों में 6 का तुरंत निस्तारण कर दिया। साथ ही बाकी मामलों को जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अपर पेंशन निदेशक अतुल कुमार श्रीवास्तव, अपर आयुक्त (प्रशासन) बसंतराम, संयुक्त निदेशक हरिचरण सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।