गोरखपुर (ब्यूरो)। समय-समय पर उन्हें कुछ टॉपिक्स पढ़ाने के साथ ही उनके साथ ग्रुप डिस्कशन भी करेंगे। कुछ पियर टीचर्स के साथ कोऑर्डिनेटर ने इंटरैक्शन भी किया। इस दौरान डॉ। राजेश मणि त्रिपाठी, डॉ। सर्वेश चंद्र शुक्ला, गिरीश कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव और आशीष नाथ तिवारी उपस्थित रहे। पियर टीचर दीपक गुप्ता, मीनाक्षी, रितिका, अनुराधा, आशुतोष, अर्पिता, हर्ष, अंशिका, साधना, दिव्या, चितवन, मंगलम, आशीष, खुशी, पूर्णिता, स्मृति, ऐश्वर्या त्रिपाठी, ईशांशी बनीं।
इंग्लिश डिपार्टमेंट में रिसर्च स्कॉलर्स से हुआ संवाद
इंग्लिश डिपार्टमेंट में सोमवार को रिसर्च स्कॉलर्स का एचओडी से इंटरैक्शन सेशन आयोजित हुआ। इंटरैक्शन के दौरान उनसे कोर्स-वर्क का फीडबैक एवं उनके रिसर्च वर्क के प्रोग्रेस की जानकारी ली गई। एचओडी प्रो। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस संवाद का उद्देश्य रिसर्च स्कॉलर्स का फीडबैक लेना एवं उनके प्रोग्रेस को जानना था। प्रो। शुक्ला ने बताया कि 'इंटरैक्शन विद एचओडीÓ नाम से एक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसमें रिसर्च स्कॉलर्स अपने द्वारा किए गए कार्यों को साझा करेंगे। जल्द ही डिपार्टमेंट में एक पेपर प्रेजेन्टेशन भी कराया जाएगा, जिसमें स्टूडेंट्स को रिसर्च में चुने गए सब्जेक्ट को चुन कर पेपर तैयार करके उसे सेमीनार में प्रस्तुत करना होगा। अगर उसका स्तर अच्छा होगा तो उसे आगे प्रतिष्ठित जनरल में प्रकाशित भी करवाया जाएगा। संवाद शोधार्थी कीर्ति श्रीवास्तव, विकास गुप्ता और सगोरिका के साथ हुआ।