गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। बाल रोग चिकित्सा संस्थान कोरोना की पहली लहर के पूर्व बनकर तैयार हो गया था। 2020 में जब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे लगी तो इसे कोविड अस्पताल बना दिया गया। पहली, दूसरी और तीसरी लहर समाप्त होने के बाद इसमें बाल रोग विभाग को शिफ्ट किए जाने की तैयारियां शुरू हो गई थीं। लेकिन कुछ औपचारिकताएं पूरी न होने के चलते इसे चालू नहीं किया जा सका।

फस्र्ट फ्लोर पर नहीं होगा मेडिसिन इमरजेंसी

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 14 मेडिसीन इमरजेंसी में आग लगने की घटना के बाद इसमें बदलाव किया जा रहा है। अब 11 नंबर आई वार्ड को इमरजेंसी में तब्दील करने की कवायद चल रही है। हालांकि इस समय इसी वार्ड में इमरजेंसी मरीजों का इलाज चल रहा है।

अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही इसमें बाल रोग विभाग को शिफ्ट कर दिया जाएगा। नेहरू अस्पताल में केवल 20 बेड का एनआइसीयू रखा जाएगा ताकि नवजातों को कोई प्रॉब्लम हो तो भर्ती किया जा सके। वहीं अब 11 नंबर वार्ड को ही इमरजेंसी वार्ड बना दिया गया है।

- डॉ। गणेश कुमार, प्रिंसिपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज