गोरखपुर (ब्यूरो)।मामले की कंप्लेन कुछ मरीजों ने मौखिक तौर पर जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर से की है।
मामले की जांच के निर्देश
एसआईसी ने तत्काल पैथालॉजी इंचार्ज से वार्ता कर सख्त निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच कराई जाए, जिससे की स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। बुधवार को जिला अस्पताल के पैथालॉजी में माइक्रोबायोलॉजी की ब्लड और यूरीन जांच की दो मशीन खराब हो गई थी। इसके बाद भी करीब 100 मरीजों ने सैंपल दे दिया था। सैंपल देने के बाद उनकी जांच गुरुवार को हुई। इस बीच एक मशीन सही हो गई। मशीन सही होने के बाद जांच के लिए पहुंचे मरीजों से पैथालॉजी के कुछ स्टाफ ने रिपोर्ट जल्द देने के नाम पर 100-100 रुपए वसूल लिए। इसकी कंप्लेन लेकर एसआईसी कार्यालय में मरीज और तीमारदार पहुंचे थे। उन्होंने मौखिक रूप से इसकी कंप्लेन है।
कुछ पेशेंट और अटेंडेट रुपए लेकर रिपोर्ट देने की कंप्लेन लेकर आए थे। इस पर पैथालॉजी इंचार्ज से वार्ता की गई और सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मामले की जांच कराई जाए। अगर मामला सही मिलता है तो ऐसे स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ। राजेंद्र ठाकुर, एसआईसी जिला अस्पताल