- महिला अस्पताल के आवास में रहने वाले लोगों ने काटा बवाल
GORAKHPUR: महिला अस्पताल के सरकारी आवास की बिजली कटने की वजह से बुधवार को पानी का संकट उत्पन्न हो गया। बिल्डिंग के 7 ब्लॉक्स में रहने वाली हजारों फैमिलीज गर्मी और पानी की मुश्किल से परेशान हो उठीं। संकट की वजह बना 13 लाख रुपए का बकाया बिजली बिल। इस वजह से कर्मचारियों ने बिजली गुल कर दी। इसको लेकर यहां रहने वाले लोगों ने जमकर बवाल काटा। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अफसर मौके पर नहीं पहुंचा।
कर्मचारी हो रहे परेशानी
महिला अस्पताल के अफसर मौज काट रहे हैं तो आवास में रहने वाले कर्मचारी मुश्किल में हैं। बुधवार की दोपहर बिजली विभाग की टीम अस्पताल कैंपस में पहुंची और आवास की बिजली काट दी। जब इस बारे में कुछ कर्मचारियों ने पूछा तो उनका कहना था कि बिजली बिल का भुगतान नहीं हुआ है। इसकी वजह से ऐसा हुआ है। हालांकि भीषण गर्मी में किसी तरह से आवास में रहने वाले कर्मचारियों ने रात गुजारी। कहा कि सुबह से ही पानी का संकट बरकरार है। नित्य क्रिया से लेकर कपड़े धुलने और खाना बनाने के लिए पानी तक नहीं मिला। पानी के लिए महिलाओं को आवास के दूसरे, तीसरे और चौथे तल से नीचे आना पड़ रहा है। इण्डिया मार्का हैंड पंप दूर होने की वजह से भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बर्तन-बाल्टी संग किया विरोध
अस्पताल कैंपस स्थित आवास में रहने वाले हेल्थ एंप्लाइज का परिवार व बच्चे बर्तन, बाल्टी के साथ बाहर निकल पड़े। उन्होंने बिजली, पानी के लिए संबंधित अधिकारियों को विरोध करते हुए नारेबाजी की। कहना है कि इस संकट की घड़ी में यहां मौजूद एसआईसी भी कुछ नहीं कर पा रही है। वह सिर्फ अपने केबिन में बैठकर एसी की हवा खा रही हैं। इधर कर्मचारियों का परिवार अंधेरे में रात गुजार रहा है।
कोट
बिजली कटने की वजह से पानी की समस्या बनी हुई। हर माह कर्मचारियों के वेतन से रेंटल कटता है। लेकिन बावजूद इसके अफसर उनका ही शोषण करने में लगे हैं। गर्मी की वजह से आवास के लोग बाहर सोने को मजबूर हैं। वहीं पानी की किल्लत होने की वजह से बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं्
-प्रिया
भीषण गर्मी में बिजली कटने से सभी का बुरा हाल है। आवास के लोग इसे लेकर काफी आक्रोशित है। इस संबंध में एसआईसी से मुलाकात की गई। लेकिन वे भी इस मसले पर कुछ भी नहीं बोलीं। इसी का नतीजा है कि यहां रहने वाले लोग मुश्किल में हैं।
-सुनील उर्फ डीएम