गोरखपुर (ब्यूरो)। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलाजी सेंटर के एचओडी डॉ। अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना व इंफ्लूएंजा के लक्षण एक जैसे हैं। ऐसे में जब तक आरटीपीसीआर जांच नहीं की जाती है। तब तक इस वायरस का पता नहीं लगाया जा सकता है। एंटीजन किट से इस बीमारी का पता नहीं लगाया जा सकता है। आरटीपीसीआर की जांच से ही स्पष्ट हो जाएगा कि यह कौन सा वायरस है। हालांकि इस कंफ्यूजन में मरीज भी है। वहीं, हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से संक्रामक अस्पताल, एम्स और एयरपोर्ट में कोविड जांच सेंटर खोले गए हैं। जहां पर आने वाले लोगों की एंटीजन और आरटीपीसीर की जांच सैंपल ली जा रही है।
कोविड जांच सेंटर पर बिना मास्क कर्मी
हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से कोविड जांच में लिए तीन जगहों पर जांच सेंटर खोले गए हैं। जहां प्रतिदिन 20 से 21 एंटीजन और आरपीटपीसीआर की जांच की जा रही है। साथ ही जांच सैंपल बीआरडी भेजे जा रहे हैं, लेकिन जांच सेंटर पर तैनात हेल्थ कर्मी खुद ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। बिना मॉस्क के ही जांच में जुटे हैं।
एच3एन2 के लक्षण
एच3एन2 से संक्रमित लोगों को तेज बुखार के साथ थकान-सुस्ती, शरीर में दर्द, गले में खराश, खांसी, सर्दी-जुकाम और गंभीर स्थितियों में सांस की दिक्कतें हो सकती हैं।
कोरोना संक्रमण के लक्षण
कोरोना के संक्रमितों में बुखार, गले में खराश, सर्दी, सिरदर्द-शरीर में दर्द और थकान की समस्या होती है। कुछ स्थितियों में कोरोना संक्रमितों में पाचन तंत्र और श्वसन प्रणाली से संबंधित समस्याएं भी देखने को मिली हैं।
डेट जांच के लिए सैंपल
27 मार्च 332
28 मार्च 408
29 मार्च 593
30 मार्च 675
31 मार्च 804
1 अप्रैल 666
2 अप्रैल 449
3 अप्रैल 751
4 अप्रैल 396
कोविड जांच के लिए सेंटर खोले गए हैं, लेकिन लक्षण सामने आने के बाद भी जांच में कोई भी इंट्रेस्ट नहीं ले रहा है। लोगों से अपील है कि अगर बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर अपनी जांच कराएं, ताकि संक्रमण से बचाया जा सके।
डॉ। एके सिंह, डिप्टी सीएमओ गोरखपुर