बीआरडी का मामला
- डिस्चार्ज मरीज को घर ले जाने के लिए कर रहे थे किराया तय
- 100 नंबर पर सूचना पर पुलिस कराया मामला शांत
GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बुधवार की शाम डिस्चार्ज मरीज को ले जाने के लिए तीमारदार एम्बुलेंस ड्राइवर से किराया तय कर रहे थे। इसी बीच ड्राइवरों के बीच तकरार शुरू हो गई। तीमारदार बीच बचाव करना चाहा तो ड्राइवरों ने उसकी पिटाई कर दी। 100 नंबर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया।
तय कर रहा था भाड़ा
बुधवार की शाम करीब 5 बजे बिहार का रहने वाले एक व्यक्ति अपने मरीजों को डिस्चार्ज करवाकर एम्बुलेंस के लिए ट्रामा सेंटर के बाहर ड्राइवर से बात कर किराया तय करने लगा। इस दौरान दूसरा चालक मौके पर पहुंच गया और मरीज को ले जाने की बात करने लगा। इसी बात पर एम्बुलेंस ड्राइवर आपस में भिड़ गए। तीमारदार बीच बचाव करने पहुंचा तो ड्राइवरों ने उसकी पिटाई कर दी। मामला बिगड़ता देख किसी ने 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइव व तीमारदार को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया और दूसरे एम्बुलेंस से मरीज को उसके घर भेज दिया।