गोरखपुर (ब्यूरो)।इससे पहले वाराणसी व इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट बनाए जा चुके हैं। लखनऊ मंडल प्रशासन की तरफ से टेंडर फाइनल कर फर्म नामित कर दी गई है। आगामी दो से तीन महीने में काम भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कोच में बैठने के बाद एक अलग ही फीलिंग आएगी।
पार्क में बनेगा कोच रेस्टोरेंट
बता दें, गोरखपुर जंक्शन पर आने वाले यात्रियों के लिए गेट नंबर 5 के बगल में खाली पार्क में कोच रेस्टोरेंट के लिए जगह चिन्हित की गई है। गेट नंबर पांच के बीच स्थित पार्क में एक हजार स्क्वायर फीट भूमि रेस्टोरेंट चलाने वाली फर्म को दे दी गई है। गोरखपुर में कोच रेस्टोरेंट खोलने में कुल 22,59,000 रुपए का खर्च आएगा। लखनऊ डिवीजन के तीनों स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट खोलने में कुल 2.30 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। रेलवे को शुल्क के नाम पर प्रतिवर्ष 44 लाख रुपए की आमदनी होगी। पहले फेज में गोरखपुर और गोमतीनगर में एक-एक और सिधौली में दो कोच में रेस्टोरेंट खोले जाएंगे। दूसरे फेज में अन्य प्रमुख स्टेशनों पर कोच रेस्टोरेंट खोले जाएंगे। रेस्टोरेंट संचालित करने की जिम्मेदारी नामित फर्म की होगी, जो कोचों के अंदर लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए नए डिजाइन में साज-सज्जा तैयार करेगी।
पुराने कोच का होगा इस्तेमाल
स्टेशनों पर खानपान के प्रति यात्रियों का रुझान बढ़ाने, खानपान का अलग माहौल तैयार करने व पुराने कोचों का उपयोग कर आय बढ़ाने के लिए एनई रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, नागपुर, इटारसी, भोपाल और आसनसोल की तर्ज पर कोच रेस्टोरेंट के रूप में अभिनव प्रयोग शुरू कर दिया है।
स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए कोच रेस्टोरेंट बनाया जाएगा। इसके लिए फर्म डिसाइड हो गई है। लखनऊ डिवीजन के अंतर्गत आने वाले तीन स्टेशनों पर कोच रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे।
- पंकज कुमार सिंह, एनई रेलवे