- गोरखपुर जंक्शन पर टोटियों में सूख गया पानी
- लगातार ट्रेंस कैंसिल होने से नहीं कम हो रही है परेशानी
GORAKHPUR : जबरदस्त गर्मी और भीषण उमस के बीच पैसेंजर्स को कहीं से भी राहत नहीं मिल पा रही है। एकतरफ लगातार ट्रेंस कैंसिल होने की वजह से उनके लिए मुंबई जाना, जंग लड़ने जैसा हो गया है। संडे को भी मुंबई जाने वाली दो ट्रेंस 12511 राप्ती सागर एक्सप्रेस और 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस कैंसिल हो गई। वहीं रेलवे स्टेशन पर टोटियों में पानी सूख जाने से पैसेंजर्स बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते रहे। करीब 3 बजे कुछ टोटियों में पानी आना शुरू हुआ, लेकिन गर्म होने की वजह से वह भी नाकाफी रहा। मजबूरी में उन्हें पैकेज्ड वाटर का सहारा लेना पड़ा।
करीब चार घंटे रही पानी की किल्लत
गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर पानी की कई टोटियां लगी हुई हैं। संडे करीब 11 बजे के बाद उनमें पानी खत्म हो गया। इस दौरान पैसेंजर्स जब पानी भरने के लिए टोटियों के पास पहुंचे, तो टोटियों में पानी ही नहीं था। दिल्ली जा रहे शोभित की मानें तो सभी टोटियों में 11 बजे से ही पानी नहीं आ रहा है, जिसकी शिकायत करने के बाद भी पानी की किल्लत बनी हुई है। 3 बजे करीब टोटियों में पानी आना शुरू हुआ है, वह भी ठंडा नहीं है। जब इस मामले में डिप्टी एसएस कॉमर्शियल ऑफिस में पता किया गया, तो यह बात सामने आई कि कूलर में कुछ प्रॉब्लम आ गई है। तीन दिन पहले इसकी कंप्लेन आईओडब्लू से भी की जा चुकी है, लेकिन अब तक कूलर की प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो सकी है।
मुश्किल में मुंबई के पैसेंजर्स
मुंबई की दो ट्रेंस कैंसिल होने की वजह से इसकी भीड़ दूसरी ट्रेंस की ओर डायवर्ट हो गई। इसकी वजह से दोपहर में मुंबई जाने वाली 19040 अवध एक्सप्रेस और 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस के पैसेंजर्स का सफर काफी परेशानी में काटा। कई ट्रेंस के पैसेंजर्स इन ट्रेंस में चढ़ने की वजह से जनरल क्लास का तो बुरा हाल रहा, वहीं स्लीपर क्लास के पैसेंजर्स को भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। देर शाम में मुंबई जाने वाली गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में तो बड़ी तादाद में दूसरे पैसेंजर्स ने कब्जा जमा लिया, जिससे उस ट्रेंस के पैसेंजर्स का सफर काफी दुश्वारियों के बीच कटा।
गोरखपुर से चलने वाली यह ट्रेंस हैं कैंसिल -
22 जून - 15018 दादर एक्सप्रेस
23 जून - 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस, 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15018 दादर एक्सप्रेस, 12597 जनसाधारण, 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस, 12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस, 15017 दादर एक्सप्रेस