- होली पर घर लौट रहे दो लोगों को बनाया शिकार

- कचहरी बस स्टेशन के पास वेंस्डे नाइट हुई घटना

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : होली मनाने घर आ रहे दो लोगों को जहरखुरानों ने लूट लिया। टेंपो सवार युवक को कुसम्ही जंगल में छोड़कर फरार हो गए। कचहरी बस स्टेशन के पास बदमाशों ने अधेड़ को लूटा। जहर का असर न होने पर पीटकर उसके पास से नकदी और सामान लेकर फरार हो गए। एसएसपी ने दोनों मामलों में कार्रवाई का निर्देश दिया है।

नंदलाल को जंगल में फेंक गए बदमाश

पिपराइच एरिया के पिपरा बसंत का नंदलाल जम्मू की एक धागा फैक्ट्री में काम करता है। वेंस्डे नाइट वह किसी ट्रेन से गोरखपुर आया। कुसम्ही बाजार जाने के लिए वह ऑटो की तलाश में लग गया। स्टेशन के बाहर उसको एक ऑटो मिला। ऑटो में तीन चार लोग पहले से बैठे थे। उन लोगों ने नंदलाल को कुसम्ही पहुंचाने को कहा। बातचीत के दौरान सभी लोग चाय पीने चले गए। चाय पीने के बाद टेंपो लेकर ड्राइवर चल दिया। नंदलाल के अचेत होते ही उसको बदमाशों ने कुसम्ही जंगल में फेंक दिया। गोरयाबीर बाबा मंदिर के पास वह अचेत हाल पड़ा रहा। थर्सडे मार्निग लोगों की नजर उस पर पड़ी। नंदलाल ने बताया कि उसके पास से पांच सौ नकदी और सामान था। उपचार कराने के बाद वह घर चला गया।

जहर बेअसर होने पर गोरख को पीटकर लूटा

कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान, गंगौली का गोरख गुजरात के जामनगर में रहकर कमाता है। वह एक फैक्ट्री में फीटर है। होली पर घर लौटने के लिए उसने इलाहाबाद की ट्रेन पकड़ ली। इलाहाबाद पहुंचा तो वहां से रोडवेज की बस पकड़कर वेंस्डे नाइट गोरखपुर आने लगा। बस में सवार जहरखुरानों ने उसको नशे की गोलियां खिला दी। लेकिन नशा उस पर बेअसर रहा। बदमाशों ने उसके पास मौजूद 10 हजार नकदी और करीब 50 हजार का कपड़ा लूटने की कोशिश की। कचहरी बस स्टेशन पर पहुंचकर गोरख को बस स्टेशन से थोड़ी दूरी पर ले गए। वहां उसको पीटकर नकदी और सामान लेकर भाग गए। रात मे एक बजे हुई घटना में घायल गोरख को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।