- ठंड में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करने वालों का है बुरा हाल
- कोहरे के कारण बिहार संपर्कक्रांति 22.5 घंटे और गोरखधाम सवा 16 घंटे पहुंची लेट
- जंक्शन से लेकर प्लेटफॉर्म तक पैसेंजर्स किसी तरह गुजार रहे रात
GORAKHPUR: ठंड जानलेवा होती जा रही है तो ट्रेनों की लेट लतीफी भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। ट्रेंस लेट होने के कारण उनमें सफर करने वालों से लेकर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करने वालों तक सब परेशान हैं। करीब दर्जन भर से अधिक ट्रेंस अपने निर्धारित समय से पौने चार घंटे से लेकर 22.5 घंटे तक लेट रहीं। कई ट्रेंस अपने गंतव्य को तय तारीख से एक दिन बाद पहुंच रही हैं। इससे पैसेंजर्स का सफर कष्टदायी होता जा रहा है।
यह ट्रेंस रही लेट
ट्रेन कितनी रही लेट
11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 19 घंटे
12553 वैशाली एक्सप्रेस 11.18 घंटे
12554 वैशाली एक्सप्रेस 11.11 घंटे
15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 19.34 घंटे
12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 16.12 घंटे
12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्स। 22.21 घंटे
11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 3.44 घंटे
12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 5.36 घंटे