- केवल 22 एसी बसें हैं गोरखपुर में सीट ना मिलने से मजबूरन करना पड़ रहा जनरल बसों में सफर

- लंबी यात्रा के लिए एसी बसें ही पसंद कर रहे पैसेंजर्स

GORAKHPUR: ऊपर जा रहा पारा पैसेंजर्स को एसी बसों का रुख करवा रहा है। लेकिन सिटी में एसी बसों की कमी उनके लिए परेशानी का सबब भी बन गई है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक अभी यहां रोज औसतन प्रति एसी बस 50 लोग सफर कर रहे हैं। साथ ही ये भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में एसी बसों की अर्निग से खुश रहा रोडवेज प्रशासन अब अधिक एसी बसों की डिमांड से परेशान नजर आ रहा है।

डिपो के पास सिर्फ चार बसें

वर्तमान में गोरखपुर डिपो के पास अपनी चार एसी बसें हैं। जबकि 18 बसें बाहर से रोजाना शहर आती हैं। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक रोजाना करीब 10 से 12 हजार लोग यहां रोडवेज बसों में सफर करते हैं। बढ़ी गर्मी के चलते इस समय अधिकांश पैसेंजर्स एसी बसों में सफर करना पसंद कर रहे हैं। इसके चलते जो ऐसी बसें अभी तक आधी भी नहीं भरी रहती थीं, वे भी फुल चल रही हैं।

गोरखपुर से चलती है इतनी बसें

जनरल बसें 255

एसी 22

स्कैनिया 2

वॉल्वो 4

जनरथ 6

शताब्दी 10

वर्जन

गर्मी की वजह से ज्यादातर पैसेंजर्स एसी बसों में ही सफर करना पसंद कर रहे हैं। भीड़ की तुलना में बसें कम होने के चलते ये दिक्कत आ रही है।

महेश चंद,

एआरएम, गोरखपुर डिपो