गोरखपुर (ब्यूरो)।यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर लोकल और दूसरे शहरों के लिए टैक्सी की सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए बाकायदा रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि 17 जून से शुरू हुए टैक्सी बुकिंग कियास्क पर महज दो यात्री ही टैक्सी बुक कराकर अपने गंतव्य तक पहुंच सके हैैं, पांच दिनों से किसी भी पैसेंजर ने टैक्सी सुविधा का लाभ नहीं लिया। आलम यह है कि टैक्सी बुकिंग के लिए आने वाले मुसाफिरों के लिए बनाया गया रजिस्टर ही खाली पड़ा है।

17 जून से शुरू हुई टैक्सी बुकिंग सर्र्विस

रेलवे यात्री मित्र कार्यालय के बगल में खुले कियास्क पर तैनात सोनाली ने बताया कि 17 जून से टैक्सी बुकिंग सर्र्विस शुरू हो चुकी है। पहले दिन 2 यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, जिसका नाम व पता दर्ज किया गया है, लेकिन 22 जून तक कोई भी यात्री बुकिंग के लिए नहीं आया। वहीं जो यात्री टैक्सी बुकिंग के लिए कियास्क पर आते हैैं, वह रेट लिस्ट देखकर आगे बढ़ जाते हैैं। जबकि रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने पर स्टेशन से गीतावाटिका तक पहुंचने में ई-रिक्शा से महज 20 रुपए में पहुंच जाएंगे। रिजर्व करने पर भी 100 रुपए में डेस्टिनेशन तक पहुंचा देंगे। रेलवे के इस महंगे टैक्सी बुकिंग सर्विसेज को लेकर यात्रियों में कुछ खास इंट्रेस्ट नहीं दिखाई दिया।

महंगा है लोकल और दूर का सफर

प्लेटफार्म इंस्पेक्टर जफर ने बताया, टैक्सी बुकिंग सेवा का औपचारिक शुभारंभ 22 जून से किया गया है। लेकिन 22 जून को कोई भी यात्री टैक्सी बुकिंग के लिए नहीं आया। वहीं रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि रेट लिस्ट ज्यादा होने के कारण मुसाफिरों को यह सुविधा रास नहीं आ रही। प्लेटफार्म इंस्पेक्टर ने बताया कि सुबह 8 से रात 8 बजे तक टैक्सी बुकिंग की सुविधा दी जाएगी।

लोकल रेट लिस्ट -

गोरखनाथ मंदिर - 560

मेडिकल कॉलेज - 560

एयरपोर्ट - 560

गीताप्रेस - 560

चिडिय़ाघर - 560

नौसड़ - 560

संगम चौराहा - 560

बेतियाहाता - 560

बशारतपुर - 560

सूर्यविहार कॉलोनी - 560

इंजीनियरिंग कॉलेज - 560

सहारा स्टेट - 560

आरोग्य मंदिर - 560

राम जानकी नगर - 560

बरगदवां चौक - 560

पीपीगंज - 1060

भटहट - 1060

खजनी - 1060

चौरीचौरा - 1060

सहजनवां - 1060

सरदानगर - 1060

कप्तानगंज - 1060

बांसगांव - 1060

आउट स्टेशन रेट लिस्ट

कुशीनगर - 2330

अयोध्या - 4560

श्रावस्ती - 5060

कपिलवस्तु - 3560

वाराणसी - 6060

देवीपाटन - 5060

सारनाथ - 5060

विंध्याचल - 8060

लखनऊ - 7560

पटना - 7560

देवरिया - 2260

महराजगंज - 2260

बस्ती - 2260

बांसी - 2360

बड़हलगंज - 2360

सोनौली - 2360

सिसवा - 2260

सतंकबीरनगर - 2260

घुघली - 2260

सिद्धार्थनगर - 2360

नौतनवा - 2360

सिवान - 3560

गोपालगंज - 3660

टैक्सी सुविधा अच्छी है, लेकिन रेट लिस्ट देखकर होश उड़ गए। रेलवे स्टेशन से नौसड़ तक जाना था, लेकिन नौसड़ तक 560 रुपए बहुत ज्यादा किराया है। जबकि बाहर से ई-रिक्शा या फिर आटो से जाने पर 100-150 रुपए में पहुंच जाएंगे।

पूजा, यात्री

देवरिया जाना है। टैक्सी बुकिंग के लिए पूछा तो 2260 रुपए किराया बताया। जबकि सरकारी बस से 100 रुपए में पहुंच जाएंगे। मेरे साथ तीन लोग है। 300 में हो जाएगा। बुकिंग का चार्ज महंगा है।

देवलाल, यात्री

हम लोगों ने रेट लिस्ट का रिव्यू किया है। किराया ज्यादा है। इसको ट्रॉयल बेस पर रखा गया है। किराया कम किया जाएगा।

पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे