- प्रॉब्लम सॉल्व करने के बजाए उल्टे पैसेंजर्स पर भड़के जिम्मेदार
- 2.10 घंटे देर से रवाना हुई 55051 नौतनवां पैसेंजर
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : ट्रेंस लेट होने से जहां पैसेंजर्स को तकलीफ हो रही है, वहीं रेलवे स्टाफ को भी जहमत उठानी पड़ रही है। ट्रेंस लेट होने का साइड इफेक्ट मंडे को सामने आया। इंटरसिटी लेट होने और उसके बाद पैसेंजर का इंजन फेल होने की वजह से नौतनवां जाने वाले पैसेंजर्स का सब्र जवाब दे गया और वह स्टेशन मैनेजर के रूम पर झुंड में पहुंच गए। इस पर बजाए उनकी प्रॉब्लम सॉल्व करने के वहीं पर मौजूद एक कर्मचारी ने नाराजगी जताई और सभी पैसेंजर्स को खदेड़ कर भगा दिया। इससे नाखुश पैसेंजर्स ने स्टेशन मैनेजर रूम के सामने खूब नारेबाजी की।
इंटरसिटी कैंसिल होने के बाद बढ़ी प्रॉब्लम
नौतनवां जाने वाले उमाशंकर चौबे ने बताया कि वह स्टूडेंट हैं और डेली नौतनवां के लिए अप-डाउन करते हैं। पिछले कुछ दिनों से इस रूट पर 1.50 बजे जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद पैसेंजर्स के पास सिर्फ इंटरसिटी और 3 बजे वाली पैसेंजर ही ऑप्शन है। मगर मंडे को इंटरसिटी लेट आने की वजह से उसे गोरखपुर में ही निरस्त कर दिया गया। जिससे पैसेंजर्स के पास सिर्फ 3 बजे वाली पैसेंजर ही ऑप्शन बचा।
पैसेंजर का इंजन हो गया फेल
3 बजे नौतनवां जाने वाली पैसेंजर को 2.30 बजे ही प्लेटफॉर्म पर प्लेस कर दिया गया। निर्धारित वक्त पर जब पैसेंजर नहीं चली तो पैसेंजर्स के इसका कारण पता करने की कोशिश की, लेकिन कारण क्लीयर नहीं हो सका। करीब 1.30 घंटे इंतजार के बाद भी जब ट्रेन नहीं बढ़ी तो 3.40 मिनट पर पैसेंजर स्टेशन मैनेजर राममूर्ति के रूम में कारण पता करने के लिए 20-25 की तादाद में पहुंचे और ट्रेन न चलने का कारण पूछने लगे।
वहीं बैठे एंप्लाई ने खदेड़ा
नौतनवां जाने वाले उजालानंद शुक्ला की मानें तो उनके सवालों का जवाब देने के बजाए स्टेशन मैनेजर के रूम में बैठा एक एंप्लाई उनके ऊपर भड़क गया। उन्होंने पैसेंजर को वहां से खदेड़कर बाहर कर दिया और उन्हें आरपीएफ के हवाले करने की बात करने लगा। इसपर पैसेंजर्स वहां से बाहर आ गए। उन्होंने वहीं स्टेशन मैनेजर के रूम के सामने रेल प्रशासन और स्टेशन मैनेजर के विरोध में नारे बाजी की। वहीं मौजूद रेल एंप्लाइ के काफी समझाने के बाद वह वहां से ट्रेन की ओर गए।
2.10 मिनट देर से रवाना हुई ट्रेन
इस मामले में स्टेशन मैनेजर राम मूर्ति ने बताया कि ट्रेन के रैक को टाइमली प्लेस कर दिया गया था, लेकिन एन मौके पर उसका इंजन फेल हो गया। पहले इसे रिपेयर करने की कोशिश की गई, लेकिन जब पैसेंजर्स को प्रॉब्लम होने लगी तो उसके बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को 2 घंटे 10 मिनट की देरी से 5.10 पर रवाना कर दिया गया। ट्रेन की टाइमिंग 3 बजे है।
55051 के इंजन में प्रॉब्लम आ गई थी, जिसकी वजह से देर हो गई। पहले उसे रिपेयर करने की कोशिश की गई, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो इंजन चेंज कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
- आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर