- विकलांग कोच पर जनरल पैसेंजर्स ने कर लिया था कब्जा

GORAKHPUR: एक ओर गर्मी व उमस से जूझ रहे लोग, उपर से उसमें अगर ट्रेन में सीट न मिले तो लोगों को गुस्सा बढ़ना स्वभाविक है। शुक्रवार को गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में एक बार फिर सीट को लेकर पैसेंजर्स ने हंगामा किया। इतना ही नहीं इस बीच करीब दर्जन भर पैसेंजर्स कहासुनी के दौरान आपस में भिड़ गए और हाथापाई भी की। सूचना पाकर वहां पहुंची जीआरपी व आरपीएफ जवानों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

विकलांग कोच पर किया कब्जा

शुक्रवार को गोरखधाम एक्सप्रेस के प्लेटाफॉर्म नंबर 2 पर प्लेस होते ही जनरल कोच के पैसेंजर्स ने विकलांग कोच की सीट पर कब्जा कर लिया। इस दौरान विकलांगों के बार-बार कहने पर भी पैसेंजर्स ने सीट नहीं खाली किया। इतना ही नहीं पैसेंजर्स ने कोच का गेट भी अंदर से बंद कर लिया, ताकि कोई अन्य पैसेंजर्स इस कोच में न चढ़ सके। इस बीच एक विकलांग पैसेंजर को छोड़ने आए उसके परिजन विभोर ने गेट खोलने को कहा लेकिन अंदर बैठे पैसेंजर्स ने उसकी एक न सुनी। इस बीच बाहर अन्य कई पैसेंजर्स की भीड़ लग गई और लोगों ने जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया। जब विकलांग पैसेंजर के अटेंडेंट ने अन्य पैसेंजर्स से सीट खाली करने को कहा तो कहासुनी होने लगी। इस बीच करीब दर्जन भर लोग आपस में भिड़ पड़े और हाथापाई भी की। बाद में जीआरपी व आरपीएफ जवानों ने मौके पर पहुंचकर कोच खाली कराया।