- गुरुवार की सुबह टीसी कर रहा था चेकिंग

GORAKHPUR:

रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह टिकट चेकिंग के दौरान मामूली बात को लेकर टीसी ने पैसेंजर को पीट दिया। टीसी की पिटाई से आहत यात्री शिकायत दर्ज कराने आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचा तो उसकी बात नहीं सुनी गई। थक-हारकर यात्री जीआरपी थाने गया तो सिपाहियों ने उसे चलता कर दिया। घंटे भर परेशान होने के बाद यात्री घर चला गया। इसके पहले भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की पिटाई की घटनाएं हो चुकी हैं।

बाहर निकल रहा था यात्री

गुरुवार की तड़के करीब चार बजे सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पैसेंजर्स प्लेटफार्म से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान टिकट चेक कर रहे टीसी से यात्री की कहासुनी हो गई। जानकारी न होने पर कई और टीसी इकट्ठा हो गए। उन लोगों ने यात्री को पीटना शुरू कर दिया। मुंह और नाक से खून गिरने के बावजूद उस पर टीसी ने तरस नहीं खाई। यात्री को खींचकर अपने दफ्तर में ले गए। वहां उसकी जमकर पिटाई की। यात्री वहां से किसी तरह छूटा तो रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर पहुंचा, लेकिन उसकी बात किसी ने नहीं सुनी। वहां मौजूद आरपीएफ जवानों ने घायल पैसेंजर को जीआरपी थाना भेज दिया। वहां उसकी बात सुनने के बजाय पुलिस वाले नसीहत देने लगे। करीब घंटे भर भटकते रहे यात्री को कोई मदद नहीं मिला। इसलिए बिना तहरीर दिए वह घर चला गया।

वर्जन

रेलवे यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करती है। अगर इस तरह की घटना हो रही है तो जांच होगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संजय यादव, सीपीआरओ