- आनंद विहार से गोरखपुर लौट रही महिला पैसेंजर का बैग चोरी

- टीटीई व अटेंडेंट ने सीसीटीवी फुटेज से मदद करने से किया इनकार

GORAKHPUR: गोरखपुर से आनंद विहार के लिए शुरू देश की पहली हमसफर की सुरक्षा भी रामभरोसे है। सोमवार की रात आनंद विहार से ट्रेन चलते ही गोरखपुर की महिला पैसेंजर का बैग व सामान चोरी हो गया। पूरी ट्रेन सीसीटीवी से लैस होने के बाद भी चोरों का कुछ पता नहीं चला। चोरी के बाद टीटीई और कोच अटेंडेंट ने भी सही व्यवहार नहीं किया। ट्रेन में पूरी रात महिला पैसेंजर टीटीई से लेकर कोच अटेंडेंट तक से गुजारिश करती रही कि यदि सीसीटीवी में चेक किया जाए तो शायद चोर का पता चल जाएगा और सामान मिल जाएगा। लेकिन टीटीई व ट्रेन के अन्य स्टॉफ ने कोई मदद नहीं की। महिला को आरपीएफ कंट्रोल रूम गोरखपुर का रास्ता दिखा दिया।

जीआरपी ने दर्ज किया केस

महाराजगंज जिले की रहने वाली गीतांजलि सोमवार को अपने परिवार के साथ आनंद विहार से 12572 हमससफर एक्सप्रेस से गोरखपुर के लिए चलीं। गीताजंलि के मुताबिक ट्रेन में ही उनका बैग आदि सामान चोरी हो गया जिसमें कपड़े और जरूरी कागजात थे। मंगलवार को ट्रेन के गोरखपुर पहुंचते ही पीडि़त महिला के भाई अभिषेक की तहरीर पर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। जीआरपी मामले की छानबीन में जुट गई है।