- रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन की मीटिंग में भेदभाव पर नाराज दिखे प्रमोटी अफसर
GORAKHPUR :
एनई रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स ऐसोसिएशन की मीटिंग थर्सडे को ऑर्गेनाइज की गई। प्रोग्राम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष जय शंकर सिंह ने की। इस दौरान महामंत्री जीबी प्रभाकर ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर सीधे भर्ती वाले ऑफिसर्स और प्रमोटी ऑफिसर्स के बीच अब तक किसी तरह का भेदभाव नहीं था, लेकिन रेलवे में अब एक नई परंपरा की शुरुआत हो रही है, जिसमें दोनों के बीच अब भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के ब् ऑफिसर्स की डीपीसी कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड से प्रमोशन के लिए पेश की गई थी, जिसमें सीधी भर्ती वाले ख् ऑफिसर्स को प्रमोशन दिया गया और प्रमोटी ऑफिसर्स का प्रस्ताव यह कहकर वापस कर दिया गया कि इसके लिए कोई अरजेंसी प्रमाणित नहीं है। उन्होंने बताया कि डीपीसी के रूल के अकॉर्डिग या तो पूरी तरह एक्सेप्ट किया जाना चाहिए था या फिर निरस्त, मगर ऐसा नहीं किया गया। कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एसपी मिश्रा ने बताया कि बैठक में यह डिसिजन लिया गया है कि प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर से मिलकर अपनी बात रखी जाएगी और अगर जरूरी हुआ तो इस मामले को जीएम के पास भी ले जाया जाएगा।