- बिजली विभाग पीपी बिल जमा करने वालों से वसूल रहा पैसा

- आरसीडीसी के नाम पर रोज हजारों रुपए जमा हो रहे विभाग में

- एक किलोवाट पर 350 रुपए और दो किलोवाट से अधिक पर 550 रुपए ले रहा विभाग

GORAKHPUR: अगर आप पर बिजली विभाग का बहुत अधिक बकाया है और पार्ट पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेंगे। बिजली विभाग अब पार्ट पेंमेंट बिल जमा करने वालों से आरसीडीसी(री कनेक्शन डी कनेक्शन) चार्ज के रूप में एक मोटी रकम वसूल रहा है। यूपी पॉवर कार्पोरेशन का कई साल पुराना आदेश दिखाकर कंज्यूममर्स से ये पैसा वसूला जा रहा है। डेली पीपी से विभाग की हजारों रुपए की आय हो रही है।

रख-रखाव पर होता है खर्च

आरसीडीसी के रूप में वसूला जाने वाला पैसा बिल के मद पर खर्च नहीं होता है, बल्कि ये पैसा विभाग खुद के रख-रखाव पर खर्च करता है। बक्शीपुर के एक्सईएन आरसी पांडेय का कहना है कि आरसीडीसी का पैसा वसूलने का आदेश बहुत पुराना है। ये पैसा अधिकतर अधिकारी अपने ऑफिस के रख-रखाव पर ही खर्च करते हैं। कई बार इस मद में अधिक पैसे की वसूली हो जाने से हम लोग विभाग को ये पैसा दे देते हैं।

रोज आ रहा 10 हजार रुपया

इन दिनों शहर में बिजली विभाग बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए अभियान चल रहा है। ऐसे में ज्यादा बकाए वाले अधिकतर कंज्यूमर्स अपने बिल का पार्ट पेंमेंट जमा करना चाह रहे हैं। जिस पर एक किलोवॉट वालों को 350 रुपए और 2 किलोवॉट के कंज्यूमर्स को 550 रुपए एक्स्ट्रा आरसीडीसी के नाम पर जमा करना पड़ रहा है। बिलिंग काउंटर के रिकॉर्ड को देखें तो हर रोज 10 हजार रुपए विभाग को आरसीडीसी के नाम पर मिल रहे हैं। सबसे अधिक आरसीडीसी बक्शीपुर एरिया में जमा हो रही है।

आरसीडीसी करने का आदेश विभाग की तरफ से है, इसलिए हम लोग आरसीडीसी कर रहे हैं। इसमें विभाग को फायदा भी हो रहा है।

आरसी पांडेय, एक्सईएन, बक्शीपुर