-ज्यादातर मीटिंग से गायब रहते हैं जलकल जीएम

-पार्षदों की शिकायत, किससे कहें अपनी प्रॉब्लम

GORAKHPUR: नगर निगम की बोर्ड और कार्यकारिणी की मीटिंग में शहर के विकास का खाका तैयार किया जाता है। इन मीटिंग्स में पार्षद और कार्यकारिणी के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की समस्या लेकर आते हैं। अपनी बात रखते हैं, लेकिन पिछले एक साल से जलकल की प्रॉब्लम को लेकर आने वाले पार्षद मीटिंग में आते हैं और उल्ट पांव लौट जाते हैं। उनकी शिकायत होती है कि जलकल के जीएम मीटिंग्स से गायब रहते हैं।

मीटिंग के पहले होते हैं बीमार

पार्षद मनीष सिंह का कहना है कि किसी भी मीटिंग में जब विभागाध्यक्ष रहते हैं तो सदस्य अपनी बात को कहते हैं तो काम होता है। जलकल के अफसर मनमानी पर उतारू हैं। जब भी मीटिंग होती है तो जलकल के जीएम गायब रहते हैं। अगर वह अस्वस्थ्य है तो उनको हटा दिया जाए और दूसरे किसी को तैनात कर दिया जाए। कई बार इसके लिए नगर आयुक्त को कहा गया है, लेकिन मीटिंग के कुछ ही दिन पहले वह गायब हो जाते हैं। पिछली मीटिंग के पहले बहुत दबाव बनाया गया था तो मीटिंग में बैठे थे, लेकिन जलकल पर चर्चा ही नहीं हो पाई। नगर निगम सोर्सेज की मानें तो पिछली मीटिंग में मेयर डॉ। सत्या पांडेय को फोन करके नगर आयुक्त ने कहा भी था कि जलकल जीएम छुट्टी पर जाना चाहते हैं, लेकिन उनको छुट्टी मत दीजिएगा।

नगर निगम की कार्यकारिणी की मीटिंग में पार्षद अपनी प्रॉब्लम को लेकर आते हैं, लेकिन जलकल महाप्रबंधक हमेशा गायब रहते हैं। जिसके कारण हम लोग अपने एरिया की प्रॉब्लम को उठा ही नहीं पाते हैं।

रणंजय सिंह जुगुनू, कार्यकारिणी सदस्य व पार्षद वार्ड नं ब्8 गिरधरगंज बाजार

एक नहीं दर्जनों मामले हैं, जिनको कार्यकारिणी और बोर्ड में उठाया गया है, लेकिन सारे काम अधर में हैं। जलकल जीएम के बारे में शासन को पत्र लिखकर कंप्लेन करेंगे कि वह बोर्ड और कार्यकारिणी की मीटिंग से गायब रहते हैं, ऐसे में इनको यहां से हटा दिया जाए।

मनीष सिंह, कार्यकारिणी सदस्य व पार्षद वार्ड नं म्क् मियां बाजार

हमारे एरिया में एक ट्यूबवेल एक साल से बालू दे रहा है और इस्माइलपुर में एक पानी की टंकी वर्षो बन कर खड़ी है। इन मुद्दे को कार्यकारिणी की बैठक में उठाने की कोशिश की जाती है, लेकिन जलकल जीएम के न होने के कारण हम अपनी बात नहींकह पाते हैं।

मो। अख्तर,

कार्यकारिणी सदस्य व पार्षद वार्ड नं म्0 इलाहीबाग

नगर निगम की कार्यकारिणी और बोर्ड की मीटिंग में बीमारी के कारण उपस्थित नहीं हो पाता हूं। बैठक में जो भी निर्णय होते हैं उनका पालन किया जाता है।

अमरनाथ श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, जलकल