i special
- सिटी के 140 पार्क के सौंदर्यीकरण की है योजना
- नगर निगम के निर्माण विभाग के जेई अपने-अपने वार्ड के पार्क की करेंगे निगरानी
- इनकी मरम्मत और निर्माण के लिए तैयार करेंगे इस्टीमेट
GORAKHPUR: सिटी के मोहल्लों में स्थित पार्को की हालत जल्द ही बदलने वाली है। नगर निगम ने 140 पार्क के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई है। नगर निगम अब इन पार्को की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के कार्य की जिम्मेदारी निर्माण विभाग के सभी अवर अभियंताओं को देने जा रहा है। हर वार्ड में दो पार्क सुंदर और सुसज्जित किए जाएंगे। जेई एक माह में इनके सौंदर्यीकरण का खाका तैयार कर लेंगे जिसके एक माह बाद सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा।
चहारदीवारी, फुटपाथ बनेगा
निर्माण विभाग के एक जेई ने बताया कि सबसे पहले वार्ड के पार्को की चहारदीवारी बनाई जाएगी। उसके बाद फुटपाथ बनाया जाएगा। सभी पार्क में इस स्तर पर काम पूरा कर लिए जाने के बाद आगे के सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे। साथ ही पार्क की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी।
पब्लिक को होगा यह फायदा
- मोहल्ले का पार्क सुंदर हो जाने से कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।
- पार्क के फुटपाथ सही होने से टहलने में दिक्कत नहीं होगी।
- रोड पर टहलने में प्रदूषण के साथ ही एक्सीडेंट का भी खतरा रहता है, इससे लोग बचेंगे।
- पार्क में एक साथ घूमने-फिरने, बात करने से मोहल्ले के लोगों में रिलेशन डेवलप होंगे।
- पार्क की साफ-सफाई और सही स्थिति हो जाने पर वहां कुछ फंक्शन, मीटिंग करने में सहूलियत होगी।
और निगम की भी चांदी
पब्लिक के लिए पार्क के सौंदर्यीकरण की स्कीम पर काम कर रहे नगर निगम को भी इससे फायदा होगा। नगर निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने सभी अवर अभियंताओं से उनके वार्ड के पार्को की पूरी डिटेल मांगी है। इसकी रिपोर्ट तैयार हो जाने पर नगर निगम को यह पता होगा कि किस मोहल्ले में उसके पास कितनी जमीन है। सिटी में कौन सा पार्क कितने एरिया में है और कहां पर क्या काम कराने की जरूरत है।
जेई को मिला यह टास्क
- अपने-अपने एरिया के पार्क की गिनती करेंगे।
- पार्क की हालत क्या है, बताएंगे।
- पार्क में क्या दिक्कत है और कौन से कार्य किए जाने की जरूरत है।
- कौन से काम तत्काल में कराए जाने चाहिए।
- कौन-सा पार्क कितने एरिया में है।
- कब्जे वगैरह की क्या स्थिति है। साफ-सफाई व रख-रखाव कैसा है।
सिटी में पार्क
70 वार्ड हैं सिटी में
139 पार्क हैं कुल
10 पार्क इसके अतिरिक्त हैं नगर निगम के
5 पार्क ऐसे हैं, जिनका जिम्मा पब्लिक खुद उठाती है।
वर्जन