गोरखपुर (ब्यूरो)। 31 दिसंबर की रात जहां 2023 को अलविदा कहते हुए 2024 का जोरदार आगाज होगा। इसके वेलकम के लिए लिए बच्चे, बुजुर्ग और जवान सभी ने अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेशन की तैयारी पूरी कर ली है। कुछ लोग जहां अध्यात्मिक तरीके से भी न्यू ईयर को सेलिब्रेट करेंगे, वहीं कुछ लोगों ने आउटिंग तो कुछ ने सिटी के फेमस स्पॉट्स पर फैमिली संग जाकर सेलिब्रेशन का मन बनाया है। यही वजह है कि नौका विहार, रेल म्यूजियम, चिडिय़ाघर, होटल-रेस्टोरेंट के अलावा गोलघर स्थित काली मंदिर, गोरखनाथ मंदिर, मानसरोवर, बेतियाहाता स्थित हनुमान मंदिर, चौरहिया गोला स्थित शीतला माता मंदिर, काली बाड़ी मंदिर, हनुमानगढ़ी और असुरन चौक स्थित विष्णु मंदिर में श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस और प्रशासन की तैनाती की गई है।
खान-पान के लगाए जाएंगे स्टॉल
पिछले कई वर्षो से न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए यंगस्टर्स के बीच बेहद एक्साइटमेंट है। बैंक रोड स्थित आर्चीज गैलरी और गिफ्ट कार्नर भी युवाओं की भीड़ अभी से देखने को मिल रही है। रामगढ़ताल, गोरखनाथ मंदिर, चिडिय़ाघर, रेलवे म्यूजियम, विनोद वन, व्ही पार्क, आंबेडकर पार्क समेत विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं होटल, रेस्टोरेंट भी अपने अंदाज में जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। भीड़-भाड़ वाले स्पॉट पर नगर निगम की तरफ से साफ-सफाई का काम भी जारी है। साथ ही खान-पान के स्टॉल भी सज गए हैं।
गोरखनाथ मंदिर व रेल म्यूजियम जाएंगे घूमने
तारामंडल में रहने वाले हितेश सिंह, दीप्ती, राजन, शिवानी ने बताया कि नए साल पर परिवार के साथ गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। उसके बाद नौका विहार जाकर क्रूज पर लुत्फ उठाने की भी प्लानिंग है। इसी प्रकार सस्वतीपुरम की रहने वाली स्वाती बताती हैैं कि दोस्तों के साथ तरकुलहा माई के दर्शन करने की तैयारी है। क्लास 11 में पढऩे वाले शुभम बताते हैैं कि गोरखनाथ मंदिर व रेल म्यूजियम घूमने जाएंगे।