- रेलवे साइकिल स्टैंड का टेंडर हुआ फाइनल
- साइकिल के लिए 5 और बाइक के लिए देना होगा 10 रुपए चार्ज
GORAKHPUR : अपनों की छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर जाने वाले गोरखपुराइट्स के लिए अच्छी खबर नहीं है। अब उन्हें अपनी बाइक खड़ी करने के लिए स्टैंड में कार के बराबर किराया अदा करना होगा। सोर्सेज की मानें तो रेलवे ने अगले तीन सालों के लिए टेंडर फाइनल कर दिया है, साथ ही रिवाइज रेट लिस्ट पर भी रेलवे की मुहर लग गई है। बढ़े हुए किराए जनवरी माह से लागू होंगे।
साइकिल के लिए भ् और बाइक के लिए लगेंगे क्0 रुपए
रेलवे स्टेशन पर साइकिल स्टैंड में गोरखपुराइट्स को साइकिल खड़ी करने के लिए अब तक महज फ् रुपए और बाइक या स्कूटर खड़ी करने के लिए भ् रुपए अदा करने पड़ते थे। ब् घंटे से ज्यादा का वक्त बीतने पर उन्हें मैक्सिमम ख्ब् घंटों तक के लिए क् रुपए और किराया वसूला जाता था। मगर किराया रिवाइज होने के बाद अब लोगों को साइकिल का फ् की जगह भ् और बाइक व स्कूटर के लिए भ् की जगह क्0 रुपए अदा करने पड़ेंगे।
ख्.क्म् करोड़ में टेंडर हुआ है फाइनल
रेलवे से जुड़े सोर्सेज की मानें तो साइकिल स्टैंड के लिए टेंडर फाइनल कर दिया गया है। यह टेंडर ख्.क्म् करोड़ रुपए में फाइनल हुआ है। इससे पहले जिस पार्टी के पास रेलवे का यह टेंडर है, उसे महज 89 लाख रुपए में यह टेंडर मिल गया था। अब टेंडर अमाउंट बढ़ने की वजह से इसका बोझ सीधे पैसेंजर्स और उनको छोड़ने के लिए आने वाले लोगों की जेब पर पड़ेगा। फिलहाल पैसेंजर्स को दिसंबर तक वही पैसे चुकाने होंगे, जो वह अभी पे कर रहा है।