- रेलवे स्टेशन पर नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर जब्त हो सकती है गाड़ी
- जीआरपी चला रही है अभियान, मनमानी करने वालों पर होगा जुर्माना
GORAKHPUR : गोरखपुर जंक्शन पर बीते दिनों हुई चोरी की वारदातों से सबक लेते हुए जीआरपी ने अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत मनमाने ढंग से नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों की गाड़ी जब्त की जा रही है, वहीं उनसे जुर्माना वसूलने और फ्यूचर में गलती न दोहराने की शर्त पर ही छोड़ा जा रहा है।
उठाई एक दर्जन से ज्यादा गाडि़यां
गोरखपुर जंक्शन के फर्स्ट क्लास गेट पर चले अभियान में सैटर्डे को एक दर्जन से ज्यादा गाडि़यां उठाई गई। यह सभी गाडि़यां जनआहार के सामने पार्क की गई थी। जीआरपी प्रभारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान रेग्युलर चलता रहेगा। जो भी स्टेशन कैंपस में एंट्री करे, वह अपनी गाडि़यां स्टैंड में लगाने के बाद ही अंदर आए, ऐसा न करने की कंडीशन में चोरी होने पर जीआरपी और रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।