- यूपी रोडवेज की बसों में अब कंडक्टर बेचेंगे परिवहन नीर पानी की बोतलें

- चलती बस में भी पैसेंजर्स को मिल सकेगा सस्ता व साफ मिनरल वॉटर

- शासन ने जारी किया निर्देश, यूपी की सभी बसों में जल्द लागू होगी व्यवस्था

<- यूपी रोडवेज की बसों में अब कंडक्टर बेचेंगे परिवहन नीर पानी की बोतलें

- चलती बस में भी पैसेंजर्स को मिल सकेगा सस्ता व साफ मिनरल वॉटर

- शासन ने जारी किया निर्देश, यूपी की सभी बसों में जल्द लागू होगी व्यवस्था

GORAKHPUR:GORAKHPUR: इस चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में पैसेंजर्स को प्यास बुझाने के लिए बस रुकने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रोडवेज बसों में सफर के दौरान कंडक्टर के मुंह से 'टिकट-टिकट' के साथ 'पानी-पानी' भी सुनाई देगा। चलती बसों में पैसेंजर्स की प्यास बुझाने के लिए रोडवेज एडमिनिस्ट्रेशन ने सफर के दौरान बस में ही परिवहन नीर मुहैया कराने की पहल की है। पैसेंजर्स कंडक्टर के पास रखे पानी को खरीदकर गला तर कर सकेंगे। रोडवेज ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है। शासन की पहल पर जल्द ही इस व्यवस्था को यूपी रोडवेज के सभी बसों में लागू कर दिया जाएगा।

अवैध वेंडर्स पर शिकंजा

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक बसों में पैसेंजर्स की भीड़ देखकर कई अवैध वेंडर्स लोकल या खुली पानी की बोतलें बस में लेकर चढ़ जाते हैं। सफर के दौरान अपनी प्यास बुझाने के लिए पैसेंजर्स को मजबूरन वह पानी खरीदना पड़ता है। चूंकि बसों में सफर के दौरान पैसेंजर्स को न ही परिवहन नीर की बोतलें नहीं मिलती हैं, जिसकी वजह से अवैध वेंडर्स फायदा उठा लेते हैं। अधिकारियों के मुताबिक इससे परिवहन नीर की बिक्री पर भारी असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए रोडवेज ने इस नई व्यवस्था को शुरू करने की तैयारी की है।

शासन ने जारी किया निर्देश

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक बस के अंदर तीन तरह की पानी की बोतलें रखी जाएंगी। इसमें आधा लीटर, एक लीटर और दो लीटर की बोतलें शामिल होंगी। इसमें आधा लीटर पानी की बोतल का दाम 9 रुपए, एक लीटर क्ब् रुपए और ख् लीटर की बोतल ख्ख् रुपए में मिलेगी। इसके अलावा बसों में पानी को ठंडा करने के लिए आईस बाक्स की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए शासन स्तर से सभी रीजन के आरएम को निर्देश भी जारी कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक क् मई से इस व्यवस्था को प्रदेश के सभी बसों में शुरू कर दिया जाएगा।

चलती बसों में पैसेंजर्स को पीना का सस्ता व अच्छा पानी मिल सके, इसके लिए इस व्यवस्था की शुरूआत की जा रही है। इससे खुली पानी की बोतलें बेचने वाले अवैध वेंडर्स पर भी अंकुश लगेगा। जल्द ही इस व्यवस्था को यूपी की सभी बसों में लागू कर दिया जाएगा।

के रविंद्रनायक, एमडी, यूपी रोडवेज