- टेंडर की डेट खिसकने से नहीं शुरू हुई प्रक्रिया

- यूपी परिवहन निगम की बसों में मिलना था परिवहन नीर

GORAKHPUR : उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की हालत सुधर नहीं रही। रोडवेज की योजनाएं पब्लिक तक पहुंचने के पहले दम तोड़ रही है। कुछ ऐसा ही हाल परिवहन नीर का हुआ। टेंडर की डेट खिसकने से रोडवेज की बसों में ठंडे पानी के अरमान सूख गए। अफसरों का कहना है कि प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही परिवहन नीर मिलने लगेगा। इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

रेल नीर की तर्ज पर परिवहन नीर

रेलवे की तरह यूपीएसआरटीसी की तरफ से पैंसेजर्स को पानी की सुविधा देने का प्लान बनाया गया। रोडवेज की बसों और रोडवेज बस स्टेशन के कैंपस में ड्रिकिंग वाटर मुहैया कराया जाएगा। यात्रियों को किफायती दर पर ठंडे पानी की बोतल मिलेगी। इसके साथ ही बस अड्डों पर वाटर एटीएम लगाने की योजना बनी। इसके तहत एक मार्च से लेकर 30 सितंबर तक सुविधा देने की योजना बनी ताकि गर्मी में लोगों को पानी के लिए भटकना न पड़े। मार्केट से पानी खरीदने में होने वाली ओवरचार्जिग से यात्री बच सके।

फंस गया टेंडर में पेंच, करना होगा इंतजार

बसों में परिवहन नीर पिलाने, रोडवेज के बस स्टेशन कैंपस में ठंडे पानी का एटीएम लगाने की योजना पहले पायदान पर ही दम तोड़ गई। जनरल मैनेजर मार्केटिंग की तरफ से सप्लाई, सेल, पैकेज्ड सेफ वाटर सप्लाई का टेंडर निकाला गया। यूपीएसआरटीसी के हेड क्वार्ट्र पर टेक्निकल बिड पड़नी थी। इसके लिए किसी फर्म ने आवेदन नहीं किया। इस वजह से टेंडर की डेट बढ़ा दी गई। 22 जुलाई की डेट फिक्स की गई। टेंडर होने के बाद ही परिवहन नीर मिल सकेगा। संभावना बढ़ गई है कि अगले साल ही गर्मी में परिवहन नीर गला तर कर सकेगा।

परिवहन नीर के संबंध में आदेश आ गए हैं। जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। स्थान चिन्हित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सुग्रीव कुमार राय, रीजनल मैनेजर, यूपी रोडवेज