गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसा इसलिए कि बच्चे के होमवर्क से लेकर आगे की पढ़ाई भी अच्छी तरह कराई जा सके। दरअसल, न्यू सेशन की पढ़ाई शुरु हो चुकी है। पैरेंट्स ने भी अपने बच्चों का कॉन्वेंट स्कूलों में दाखिला तो करा लिया, लेकिन अब बच्चे को पढ़ाने के लिए उन्हें एग्जाम देना पड़ रहा है। इसके लिए वह इंग्लिश स्पीकिंग के साथ ग्रूमिंग सेशन में भी हिस्सा ले रहे हैं।
ऑफिस से आने के बाद पापा करा रहे होमवर्क
बता दें, एक अप्रैल से न्यू सेशन स्टार्ट हो चुका है। बच्चों की एक महीने की पढ़ाई भी हो चुकी हैैं, लेकिन समर वैकेशन के लिए मिले असाइनमेंट को पूरा कराने में पैरेंट्स के पसीने छूट रहे हैैं। गर्मी की छुट्टïी में जहां दिन भर मम्मी अपने लाडले के समर असाइमेंट को पूरा करा रही हैैं तो शाम को ऑफिस से आने के बाद पापा भी यू-ट्यूब और गूगल का सहारा लेकर होम वर्क पूरा करा रहे हैैं। सबसे ज्यादा मैथ, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश और एसयूपीडब्लू में प्रॉब्लम्स आ रहे हैैं।
ताकि स्कूल खुले तो दे सकें जवाब
यही नहीं मम्मी-पापा बच्चों को सामान्य ज्ञान, कविताएं, अल्फाबेट्स, अंक, रंगों की पहचान व अन्य जानकारियां सिखाने के लिए खुद भी अपडेट हो रहे हैं। कपड़े पहनने के स्टाइल से लेकर पूरे व्यक्तित्व पर काम कर रहे हैैं। कई परिवारों ने तो ऑनलाइन ग्रूमिंग सेशन भी ज्वाइन कर लिया है। कुछ मम्मी-पापा ने तो ऑनलाइन अंग्रेजी बोलना भी सीखना शुरू कर दिया है, ताकि जुलाई में स्कूल खुलने के बाद होने वाले पीटीएम के दौरान जो भी पूछा जाए उसका पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दे सकें।
यू-ट्यूब से सीख रहे थे इंग्लिश
बेतियाहाता की रहने वाली दीपिका बताती हैैं कि उनके ट्विंस बेबी हैैं, उन्होंने अपने बच्चों का एलकेजी में नाम लिखवाया है। स्कूल की छुट्टïी हो चुकी हैै, समर असाइनमेंट मिले हैैं, लेकिन उन्हें कई सब्जेक्ट में प्रॉब्लम आ रही हैैं। इसके लिए उन्होंने इंग्लिश स्पीकिंग के लिए पहले यूृृ-ट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज ज्वाइन की, लेकिन समझ न आने से उन्हें स्टडी सेंटर जाना पड़ा। ब्रिटिश कम्युनिकेशन के संचालक अखिलेश सिंह बताते हैैं कि गर्मी की छुट्टïी में पैरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके इसके लिए वे इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स ज्वाइन कर रहे हैं। उनके लिए स्पेशल बैच चलाए जा रहे हैैं, ताकि वे आसानी से इंग्लिश सीख सकें।
पांच साल पहले हुई थी शादी
आजाद चौक की रहने वाली अनुराधा बताती हैैं कि उनकी पांच साल पहले शादी हुई थी, उनकी एक बेटी है, उसका एडमिशन एलकेजी में कराया है। लेकिन एक महीने पढ़ाने के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए खुद के पर्सनाल्टी ग्रूमिंग भी होना जरूरी है। इसलिए वह इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के साथ-साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट का कोर्स भी कर रही हैैं।