- कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, बांटी मिठाईयां

- बांसगांव क्षेत्र में बिछेगी 70 किमी रेलवे लाइन

GORAKHPUR:

बांसगांव एरिया में रेलवे लाइन बिछने की मंजूरी मिलने से लोगों की बांछें खिल गई हैं। सहजनवां से दोहरीघाट वाया बांसगांव रेलवे लाइन बिछाने की मांग अर्से से की जा रही थी। वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान पब्लिक ने कमलेश पासवान से रेलवे लाइन को मंजूरी दिलाने की मांग की थी। गुरुवार को रेल बजट में 70 किमी रेलवे लाइन के लिए 744 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी। रेलवे लाइन के विस्तार का बजट स्वीकृत होने पर बांसगांव क्षेत्र में लोगों ने पटाखे छोड़े। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की। गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान सहित भाजपा नेता सोमेश्वर पांडेय ने बजट पर खुशी जाहिर की।

हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

बांसगांव क्षेत्र के गोला, उरुवा सहित दर्जनों प्रमुख जगहों से रोजाना हजारों लोग सड़क मार्ग से आवागमन करते हैं। सहजनवां से दोहरीघाट तक रेलवे लाइन बिछने लोगों को इसका फायदा मिलेगा। दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों को समय से ट्रेन मिल सकेगी। परदेस जाने वाले लोगों को गोरखपुर जंक्शन आना पड़ता है। ट्रेन पकड़ने के लिए लोग कम से कम से 12 घंटे पहले घर छोड़ देते हैं। बारिश के सीजन में बाढ़ के दौरान लोगों को काफी परेशानी झेलती पड़ती है। रेलवे लाइन बिछने से इस तरह की समस्याएं दूर होंगी। रोजाना काम पर जाने वाले हजारों लोग आराम से सफर कर सकेंगे। गोरखपुर से मऊ की दूरी भी कम हो जाएगी।

अर्से से चल रही थी कवायद

बांसगांव लोक सभा क्षेत्र के रेलवे लाइन से जोड़ने की कवायद अरसे चल रही थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री महावीर प्रसाद ने भी इसके लिए प्रयास किया। लेकिन उनके अरमान पूरे नहीं हो सके। वर्ष 2009 में सांसद चुने के बाद कमलेश पासवान ने काफी कोशिश की। लेकिन केंद्र में सरकार न होने से कामयाब नहीं हुए। इस बार केंद्र में अपनी सरकार होने पर उन्होंने पहल की। रेलमंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री से मिलकर प्रोजेक्ट के लिए बजट को मंजूरी दिलाने को कहा। सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह डीडीयूजीयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे। गोरखपुर से दिल्ली जाते समय सांसद ने गृहमंत्री से ट्रेन चलाने के संबंध में बातचीत की थी।

ग्रामीण क्षेत्र में खुशी की लहर

सहजनवां क्षेत्र के किसान नेता दामोदर प्रसाद, रमेश गुप्ता, लाल बिहारी सोनकर, अशोक यादव व मेवाती देवी आदि ने कहा कि इस पिछडे़ इलाके को रेल लाईन मिलना बहुत अच्छी बात है। बजट में 725 करोड़ मिलना मील का पत्थर साबित होगा। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर खुशी व्यक्त की। बैठक में शत्रुघ्न कसौधन, पवन त्रिपाठी, मारकंडेय उमर, विरेन्द्र मालाकार, विष्णु जायसवाल, उदयशंकर गुप्ता, दीनानाथ कसौधन, श्रीराम मद्धेशिया, अमित जायसवाल आदि शामिल रहे। एक अन्य बैठक में मौजूद दिलीप उमर, भिखारी निषाद, भारद्वाज पाण्डेय, गिरजाशंकर, रामकिंकर जायसवाल, अनिल वर्मा, दीपचंद मद्धेशिया आदि ने खुशी जताई।

उरुवा क्षेत्र में भी लोगों ने खुशियां मनाई। क्षेत्र के अरुण कुमार जायसवाल, सुरेश सिंह, अभितोष गिरी उर्फ सोनू, नीरज दुबे, डिंकू मिश्र, राजेन्द्र दुबे, भगवान तिवारी, प्रेम चन्द जायसवाल, जीवन सिंह, वेद सिंह, सतीष सिंह, इंद्रजीत पांडेय, लप्पू तिवारी, कैलाश सिंह, सम्पूर्णानंद सिंह, गणेश शंकर सिंह आदि ने बधाई दी।

बांसगांव में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने पटाखे छोड़े और मिठाई बांटी। बांसगांव चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता संजय कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह, शंभूनाथ सिंह, यशवंत सिंह एडवोकेट, निर्णय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, रणंजय सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह, प्रभाकर सिंह, मुन्ना सिंह, रिंकू सिंह, सभासद घनश्याम गुप्ता, चन्द्रप्रकाश सिंह, श्रवण सिंह, अमरनाथ यादव, रामप्रवेश सिंह, विनय सिंह, संतोष सिंह अविनाश सिंह अन्नू ने पटाखे फोड़े। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक, रेल मंत्री व प्रधानमंत्री को बधाई दी।