-22 अप्रैल को सिटी के 6 रिनाउंड स्कूल में आई नेक्स्ट ऑर्गनाइज करा रहा अर्थ डे एक्टिविटी

-आई नेक्स्ट एक्टिविटी में बच्चे सीखेंगे वेस्ट पेपर से पेपर बैग्स बनाना

GORAKHPUR: ग्लोबल वार्मिग का खतरा अब मौसम के बिगड़े शेड्यूल से दिखने लगा है। बारिश के मौसम में गर्मी और गर्मी के मौसम में हो रही बारिश ने न सिर्फ रूटीन लाइफ में चेंज कर दिया है बल्कि यह भी जता दिया है कि अब लापरवाही हुई तो खैर नहीं। मतलब अभी भी वक्त है और ग्लोबल वार्मिग जैसी गंभीर समस्या से बचने के लिए उपाय की जरूरत है। हमें कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे हमारी धरती सुरक्षित रहे। इसी उद्देश्य से आई नेक्स्ट ख्ख् अप्रैल को व‌र्ल्ड अर्थ डे के मौके पर सिटी के म् रिनाउंड स्कूल में पेपर बैग मेकिंग कांटेस्ट ऑर्गनाइज कर रहा है। आई नेक्स्ट इस प्रोग्राम के जरिए सेव अर्थ एंड सेव इनवायरमेंट का मैसेज देगा। आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज कॉम्प्टीशन के विनर्स को अट्रैक्टिव प्राइज भी दिए जाएंगे। इस प्रोग्राम के टाइटल स्पांसर स्टार पीएमटी ट्यूटोरियल और को-स्पांसर एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी है।

एक्टिविटी में दिखाएंगे हुनर

पॉलिथिन के यूज पर पूरी तरह बैन लगाने के लिए लोगों का अवेयर होना जरूरी है। आई नेक्स्ट की इस एक्टिविटी में स्कूल के बच्चों को वेस्ट पेपर से पेपर बैग्स बनाने का मौका दिया जाएगा। एक्टिविटी स्कूल के आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर स्टूडेंट की हेल्प करेंगे। सभी स्कूल के स्टूडेंट्स को दो अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाएगा। फ‌र्स्ट कैटेगरी में क्लास फ् से भ् और सेकेंड कैटेगरी में क्लास म् से 8 के स्टूडेंट पार्टिसिपेट करेंगे। यह कॉम्प्टीशन सिटी के म् रिनाउंड स्कूल में होगा। सभी स्कूल के फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड विनर को प्राइज भी दिया जाएगा। यह एक्टिविटी स्कूल ऑवर्स में ऑर्गनाइज होगा।

----------

इन स्कूल्स में होगी एक्टिविटी

-एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी

-जेपी एजुकेशन एकेडमी

-रिनेसेंस एकेडमी

-अलमा मेटर द स्कूल

-डिवाइन पब्लिक स्कूल

-द पिलर्स पब्लिक स्कूल

-----

पेपर बचाओ मिशन में है इनका साथ

टाइटल स्पांसर - स्टार पीएमटी ट्यूटोरियल

को स्पांसर - एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी