- सिटी के पन्नेलाल का हुआ सेलेक्शन, रीजनल स्टेडियम में करता है प्रैक्टिस
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : रेसलिंग, हॉकी के बाद अब हैंडबाल में भी नेशनल लेवल पर गोरखपुर का दम दिखेगा। अपनी शानदार परफॉर्मेस के चलते एक गोरखपुराइट ने न सिर्फ नेशनल लेवल कॉम्प्टीशन में गोल्ड मेडल जीता, बल्कि उसका इंडिया कैंप के लिए सेलेक्शन भी हुआ है। मतलब इंडियन टीम से पन्नेलाल सिर्फ एक कदम की दूरी पर गोरखपुराइट है।
लगातार तीन साल से दिखा रहा जलवा
गोरखपुर के उरुवा बाजार में रहने वाले जनार्दन मौर्या का बेटा पन्नेलाल मौर्या रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच नफीस अहमद की देखरेख में हैंडबाल की प्रैक्टिस करता है। कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत पन्नेलाल ने न सिर्फ स्टेट लेवल पर कई मेडल जीते, बल्कि 2 से 8 जनवरी के बीच हुए 57वें स्कूल नेशनल हैंडबाल कॉम्प्टीशन में दिल्ली को रीप्रजेंट किया। पन्नेलाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इस परफॉर्मेस की बदौलत पन्नेलाल का सेलेक्शन इंडिया कैंप के लिए हुआ है। इस कैंप के आधार पर ही इंडियन टीम सेलेक्ट होगी। पन्नेलाल ने इससे पहले 2014 में छत्तीसगढ़ में हुए स्कूल नेशनल कॉम्प्टीशन में भी गोल्ड मेडल जीता। 2013 में दिल्ली में हुए सब-जूनियर नेशनल में भी पन्नेलाल ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं 2012 में हुए सब-जूनियर नेशनल कॉम्प्टीशन में यूपी को रीप्रजेंट करते हुए ब्रांज मेडल जीता था। पन्नेलाल के इंडिया कैंप में सेलेक्शन पर रीजनल स्पोर्ट्स अफसर अश्विनी कुमार सिंह, दिलीप कुमार समेत सभी सीनियर खिलाडि़यों ने बधाई दी।