- गुलरिहा एरिया के बांसथान का मामला, डेड बॉडी बहा देने का आरोप

GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के बांसथान पुराना मंदिर के पास चिलुआताल के पानी में युवती की डेड बॉडी होने की सूचना से सनसनी फैल गई। ताल किनारे भैंस चराने गए लोगों ने डेड बॉडी होने की बात कहकर शोर मचाया। हालांकि गुलरिहा पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इंकार करते हुए इसे अफवाह बताया है। बांसथान के आसपास गांवों में चर्चा है कि कुछ दिन पहले एक युवक की डेड बॉडी भी देखी गई थी। इस वजह से लोग आनर किलिंग की आशंका जता रहे हैं।

पुल से फेंक जाते हैं डेड बॉडी

गुलरिहा एरिया में बांसथान-भटहट रोड पर चिलुआताल का बांसथान पुल है। शाम ढलने के बाद पुल से वाहनों की आवाजाही कम हो जाती है। इसलिए दूर दराज हत्या करके कई बार बदमाश पुल के आसपास डेड बॉडी फेंक जाते हैं। पानी ज्यादा होने पर डेड बॉडी बहकर दूर चली जाती है। घनी झाडि़यां होने की वजह से पुलिस भी इसको लेकर गंभीर नहीं होती है। बांसथान पुल से करीब आधा किलोमीटर दक्षिण जाने पर पुराना मंदिर है। रविवार को सिरसा माई स्थान मंदिर की ओर गए लोगों ने युवती की डेड बॉडी देखी। शोर मचाते हुए लोग गांव में पहुंचे। लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। गांव के लोगों का कहना है कि दीपावली के बाद एक युवक की डेड बॉडी ताल में देखी गई थी। वह कई दिनों से पानी में बह रही थी। इस वजह से लोग ऑनर किलिंग की आशंका जता रहे हैं। हालांकि गुलरिहा पुलिस ने किसी की डेड बॉडी मिलने से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर छानबीन कराई गई। लेकिन ताल में झाडि़यों किनारे किसी युवक-युवती की डेड बॉडी नहीं मिली।